विशाखापट्टनम
में हुये तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में भारत नें श्रीलंका को 8 विकेट से हरा
दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। रोहित नें
पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और अपनी कप्तानी में उन्होनें पहली सीरीज
भी जीत ली है। भारत की यह लगातार 8वीं सीरीज जीत रही। इस साल यह 6वीं वनडे सीरीज
में जीत रही है। कुलदीप यादव को मैन आफ दा मैच जबकि शिखर घवन को मैन आफ दा सीरीज
से नबाजा गया।
216
रनों का पीछा करते हुये भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा (7) के रूप में जल्दी
खो दिया। लेकिन इसके बाद घवन और अय्यर नें दूसरे विकेट के लिये 135 रन जोड़े। यंही
से टीम की जीत पक्की हो गयी थी। अय्यर (65) नें लगातार दूसरी हाफ़ सेचुरी जमायी।
वंही शिखर घवन नें करियर 12वां का शतक जड़ दिया। शिखर घवन नें नाबाद 100 रन बनाये
कार्तिक भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे
पहले भारत ने मैच मे टॉस जीतकर पहले गेदबाजी का फैसला किया। एक समय श्रीलंका 136
पर 1 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिती में दिख रही थी। उपल थरंगा (95) और सदीरा (42) ने
अच्छा खेल दिखाया। जब ये दोनों खेल रहे थे तब टीम का स्कोर 300 के पार दिख रहा था।
लेकिन 136 के स्कोर पर सदीरा के जाते ही लंका का पतझड़ शुरू हो गया। उपल थरंगा
16वें शतक से चूक गंये जबकि कोर्इ अन्य बल्लेबाज पिच पर टिकने का साहस नही कर सका।
अंत में चहल और कुलदीप यादब के आगे लंका की टीम 215 रनों पर सिमट गयी। चहल और
कुलदीप यादब ने 3-3 विकेट लिये पांडया के 2 विकेट मिले।
तीन
टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जायेगा।
No comments:
Post a Comment