Pages

Thursday, December 28, 2017

भारत को झटका, धवन चोटिल


अफ्रीकी गेंदबाजो ने ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 120 रनों के बड़े अंतर से महज दो दिन में हराकर भारत को खतरे के संकेत पहले ही दे दिये है। अब भारत को एक और करारा झटका लगा है। शिखर धवन को टीम की रवानगी से पहले एंकल में चोट लगी है। इससे उनके 5 जनवरी से होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाओं कम हो सकती है। हालांकि धवन को टीम के साथ भेजने का फैसला किया गया लेकिन चोट कितनी है इसके बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शिखर धवन को बाएं टखने में मोटी पट्टी बांधे हुए देखा गया और फिजियो पैट्रिक फ़रहात के साथ MRI स्कैन कराने के लिए भी जाते हुए नजर आए। चोट अगर गंभीर होती है और पहले टेस्ट से बाहर बैठने की स्थिति में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि धवन काफी शानदार फॉर्म में हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि धवन के अलावा केएल राहुल भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम के साथ है, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम के पास हालाँकि सभी विकल्प खुले हुए हैं। टीम मैनेजमेंट यही चाहेगा कि धवन की चोट गहरी न हो और वे पहले टेस्ट में मैदान पर मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment