Pages

Tuesday, December 26, 2017

नए नियमों के साथ एक मात्र टेस्ट का आगाज़ आज से


साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच एक मात्र टेस्ट मैच आज से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू होगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 5 बजे शुरू होगा। यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि आईसीसी इस टेस्ट के द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रयोग करने जा रहा है। आईसीसी के मुताबिक ये टेस्ट कई मायनों में अनूठा होगा। इस दिन रात्रि मैच में प्रायोगिक तौर पर कई नए नियम लागू किये जायेंगे। बता दें कि टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट आने से टेस्ट में लोगों को कम दिलचस्पी रह गयी है। टेस्ट मैचों को भी लोग पसंद करें इसके लिए आईसीसी ने इसके नियमों को बदलने पर विचार किया है। प्रयोग के तौर पर साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले टेस्ट में इन नियमों को अपनाया जाएगा।
ये होंगे बदलाव-

मैच चार दिन का ही होगा, मैच दिन रात्रि होगा।
प्रतिदिन 90 के बजाय 98 ओवर का खेल होगा।
अगर किसी दिन खेल का समय बर्बाद होता है तो अगले दिन खेल को जल्दी शुरू करने
का प्रावधान नही होगा।
फॉलोऑन 150 रन की बढ़त पर भी दिया जा सकेगा जोकि अभी 200 रन की बढ़त पर दिया जाता है।

बता दें कि इस टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका अपने ही घरेलु मैदानों में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वनड़े और 3 टी20 मैचों कि सीरीज खेलेगा। पहले टेस्ट की शुरूआत 5 जनबरी से होगी। हालांकि इन नियमों की इस सीरीज में लागू नही किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment