मेलबर्न में हुए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रा
हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाकर हार को
टाल कर मैच ड्रा करा लिया है। इस ड्रा से ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में क्लीन स्वीप का
सपना टूट गया। हालांकि 4 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे है। दोहरा
शतक लगाने के लिए कुक को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। पांचवा टेस्ट सिडनी में 4 जनवरी
से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद वार्नर के शतक के बदौलत पहली पारी में 327
रन बनाए। जबाब में इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक के नाबाद 244 रन की मदद से 491 रन
बनाए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 164 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया
पर हार का ख़तरा मंडराने लगा क्योंकि अभी दो दिन का खेल शेष था। मैच बचाने के लिए
उसे दो दिन तक बल्लेबाजी करनी थी। चौथे दिन किस्मत ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया।
चौथे दिन बारिश ने इंग्लैंड के समीकरण बिगाड़ दिए क्योंकि बारिश से खेल बरबाद रहा। चौथे
दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे। इधर पांचवें दिन इंग्लैंड को
मैच जीतने के लिए बचे हए 8 विकेट लेने थे। लेकिन ऐसा नही हुआ। स्मिथ ने शतक लगाकर
हार को आसानी से टाल दिया। इससे पहले वार्नर 86 रन पर आउट हो गए। उसके बाद मिचेल
मार्श ने कप्तान का साथ दिया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 85 रन की
साझेदारी की। मार्श ने 166 गेंदों में 29 रन बनाए वहीं स्मिथ 102 पर नाबाद रहे।
No comments:
Post a Comment