Pages

Sunday, December 24, 2017

घोनी ही होंगे 2019 विश्व कप मे टीम के विकेटकीपर




चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने ये साफ कर दिया है कि 2019 विश्व कप तक धोनी ही टीम के विकेटकीपर होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी के आस-पास भी नहीं दिखे, इसलिए विश्व कप तक वही भारतीय टीम के विकेटकीपर होंगे। इसके बाद ही अन्य युवा विकेटकीपरों को मौका मिलने की उम्मीद है। प्रसाद के इस बयान से साफ है कि दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश में चयनकर्ताओं को दिलचस्पी नही है। धोनी की तारीफ करते हुए प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है एमएस धोनी अभी भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर हैं और काफी समय से हम ये देख भी रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस वक्त चल रही टी20 श्रृंखला में उन्होंने जिस तरह से स्टंपिंग की और विकेट के बीच कैच पकड़े वो वाकई काफी लाजवाब है। प्रसाद ने आगे कहा कि किसी भी विकेटकीपर की तुलना धोनी से नहीं की जा सकती है और भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट में भी धोनी जितना बड़ा विकेटकीपर इस वक्त कोई नहीं है। युवा विकेटकीपरों ऋषप पंत और संजू सैमसन को लेकर प्रसाद ने कहा कि ये खिलाड़ी अभी हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। हालांकि भारत ए के लिए उनको अभी खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें परिपक्कव होने की जरुरत है। गौरतलब है महेंद्र सिंह धोनी पिछले लगभग एक दशक से भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बने हुए हैं। विकेट के पीछे कैच लेने की बात हो या फिर स्टंपिंग उनका अभी भी कोई सानी नहीं है। खासकर उनकी स्टंपिंग लाजवाब रहती है और हर सीरीज में वो एक या दो बार ये कारनामा जरुर करते हैं। रीप्ले से पहले ही उनके हाव-भाव से पता चल जाता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिये भारत की 17 सदस्यी वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमे घोनी को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गयी है। हालांकि भारत के दो धाकड़ बल्लेबाजों युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी लेकिन टीम में इनका नाम नहीं है। हाल ही में दोनों ही खिलाड़ियों ने फिटनेस के लिए निर्धारित यो-यो टेस्ट पास किया था, जिसके बाद इनके टीम में शामिल होने के आसार नजर आने लगे थे लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो इन दोनों का नाम लिस्ट में नहीं था। भारतीय टीम में इस वक्त श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय और केदार जाधव जैसे युवा खिलाड़ी मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ऐसे में युवराज और रैना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।


साउथ अफ्रीका दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम में निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है और उनके अलावा टीम में केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। वंही श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली टीम में से वॉशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कॉल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उघर सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों की युवा तिकड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। जबकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे जो टीम में जगह नहीं बना सके जबकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 में दो शानदार पारियां खेलीं। प्रसाद ने कहा कि हम राहुल के बल्लेबाजी स्थान के बारे में चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि वह जिस स्तर का बल्लेबाज और वह जिस फार्म में है, उसे देखते हुए उसका टीम में नहीं होना दुर्भाग्यशाली है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को कुल 6 वनडे मैच खेलने हैं, जो 1 से 16 फरवरी के बीच होंगे। जिसके लिये टीम इस प्रकार है। कैप्टन विराट कोहली के अलावा उप कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।


No comments:

Post a Comment