ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ में चल रहे सीरीज़ के
तीसरे टेस्ट को भी जीतने के बेहद करीब आ गयी है। सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाने
के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 6 विकेट की ही जरूरत है जबकि कल पांचवे दिन का पूरा
खेल शेष है। आज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4
विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। पारी की हार से बचने के लिए इंग्लैंड को
अभी भी 127 रनों की जरूरत है जबकि उसके 6 विकेट ही शेष हैं। इससे
पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली 662/9 पर घोषित कर दी।
कल के नाबाद बल्लेबाज स्मिथ और मिचेल मार्श आज
कुछ ख़ास नही कर सके। स्मिथ 239 पर और मार्श 181 पर आउट हो गए। हालांकि टिम पेन
(49) और पैट कमिंस (41) ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 662 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह उसने इंग्लैंड पर 259 रनों की विशाल
लीड भी हासिल कर ली। बता दें कि मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी
करते हुए 403 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड 259 रनों की लीड उतारने से पहले
ही अपने 4 विकेट गंवा चुका है। बारिश की बजह से जब खेल को रोका गया तब इंग्लैंड ने
4 विकेट पर 132 रन बना लिये थे। पिछली पारी के शतकवीर मलन 28 और बेयरस्ट्रॉ 14 रन
बनाकर खेल रहे थे।
No comments:
Post a Comment