Pages

Tuesday, December 05, 2017

रोमांचक स्थिती में पंहुचा एशेज टेस्ट


एडीलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के लिये आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 354 रनों की चुनौती रखी थी। मैच के चौथे दिन के खेल तक इंग्लैंड ने इस लछ्य का धैर्य के साथ पीछा किया है। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिये हैं। अब यंहा से इंग्लैंड के लिये मैच के आखिरी दिन 178 रनों की दरकार रहेगी जबकि आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 6 विकेट हासिल करने होंगे।
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड नें आस्ट्रेलिया द्रारा मिले 354 रनों के लछ्य का पीछा करना शुरू किया। इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक (16) और स्टोनमैन (36) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़े। 53 रन के कुल योग पर एलिस्टर कुक जबकि 1 रन और जोड़कर स्टोनमैन भी आउट हो गये। 91 के स्कोर पर जेम्श विंश (15) भी चलते बने। 100 रन के भीतर 3 विकेट गिर जाने से मैच आस्ट्रेलिया के पछ में आ गया था लेकिन कप्तान जो रूट और डेविड मलन ने चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को राहत मिली, डेविड मलन नें 29 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिये हैं। कल जीत के लिये 178 रनों की जरूरत रहेगी। इंग्लैंड के लिये अच्छी बात यह है कि उनके कप्तान जो रूट 67 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं। कल यह मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है।  

No comments:

Post a Comment