पिछले
मैच में शतक लगाकर टीम में जगह बचाने बाले मुरली विजय नें दिल्ली टेस्ट में भी
दमदार खेल दिखाते हुये अपने टेस्ट करियर में एक और शतक लगा दिया है जबकि कप्तान कोहली भी अपना शतक
पूरा करके लगातार दूसरे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है। दिन का खेल समाप्त होने तक
भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिये हैं। रोहित 6 और कोहली 156 रन बनाकर
नाबाद हैं।
जीत के
रथ पर सवार टीम इंडिया लगातार 9वीं सीरीज जीत के इरादे से श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम
टेस्ट में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेल रही है। आज पहले दिन भारतीय
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोटला की पिच
बल्लेबाजी के लिये वेहतर मानी जा रही थी। लिहाजा कोहली ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी चुनी। बल्लेबाजी को उतरे शिखर धवन और मुरली विजय ने पहले विकेट के 42 रन
जोडे। आज टेस्ट टीम में शिखर धवन की वापसी हुई थी लेकिन वे कुछ खास नही कर सके। मुरली
विजय ने पिछले मैच में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया था, जिस कारण इस मैच में
उन्हे लोकेश राहुल पर तरजीह दी गयी। आज मुरली विजय ने 267 गेंदो पर 155 रन बनाये
और कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 283 की साझेदारी निभायी। धवन और पुजारा
ने 23-23 रन बनाये। खेल समाप्त होने तक कोहली 156 और रोहित 6 रन पर नाबाद रहे।
बता दें
कि सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा
टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था जोकि बारिश के कारण धुल गया था।
वहीं नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से शिकस्त दी थी।
भारतीय टीम ने कोहली की अगुवाई में पिछली 8 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है।
गौरतलब है कि भारत सीरीज में 1-0 से आगे है लिहाजा दिल्ली में खेले जाने वाला अंतिम
टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो भारत लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया
के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। वंही अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो विराट
कोहली भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान के रूप में सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे।
गांगुली की अगुवाई में भारत ने 49 मैचों में 21 जीत दर्ज की जबकि कोहली की अगुवाई
में भारत अब तक 31 मैचों में 20 जीत दर्ज कर चुका है। टेस्ट के
मौजूदा सबसे सफ़ल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह घोनी हैं। धोनी नें 60 मैचों में 27
में जीत दर्ज की
है।
No comments:
Post a Comment