इंदौर में खेले गये दूसरे टी20 में भारत ने
श्रीलंका को 88 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजय
बढ़त बना ली है। रोहित को बेहतरीन शतक के लिये मैन आफ दा मैच दिया गया।
261 रनों का पीछा करते हुये लंका के बल्लेबाजों
ने बेहतरीन खेल दिखाया। उसके बल्लेबाजो ने लगातार 10 का रनरेट बनाये रखा लेकिन
उसका ये प्रयास नाकाफी रहा। एक समय दूसरे विकेट के लिये परेरा और थरंगा के बीच
हुर्इ 109 रन की साझेदारी ने लंका की उम्मीद जरुर बांघी थी लेकिन थरंगा के जाते ही
पूरी टीम बिखर गयी। श्रीलंका ने अपने 9 विकेट 27 रन जोड़कर गंवा दिये। तेजी से रन
बनान के चक्कर मे थरंगा 47 रन पर और परेरा आउट हो गये। परेरा ने 7 छक्के और 4
चौकों की मदद से 37 गेंदो में 77 रन बनाये। दोनों ने चहल और कुलदीप की जमकर धुनायी
की। हालांकि कुलदीप और चहल ने अपने-अपने आखिरी ओवर में 3-3 विकेट लेकर वापसी की। कुलदीप
ने 52 रन देकर 3 विकेट जबकि चहल ने इतने ही रन देकर 4 विकेट झटके।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए टी20 में अपना उच्चतम स्कोर बनाया। रोहित ने दे दनादन छक्के लगाकर सिर्फ
35 गेंदो में शतक ठोंक डाला। उनके अलावा लोकेश राहुल ने भी 49 गेंदो में शानदार 89
रन बनाए। उन्होंने 89 रन की पारी में 8 छक्के व 5 चौके जड़े। वंही रोहित शर्मा ने
118 रन की पारी में 10 छक्के और 12 चौके जड़े। आज रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे
तेज शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर की बराबरी की। मिलर भी 35 गेंदो मे शतक जड़
चुके हैं।
No comments:
Post a Comment