Pages

Monday, December 18, 2017

कंगारूओं का सीरीज पर कब्जा, तीसरा टेस्ट भी जीता


पर्थ में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 41 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। स्टीवन स्मिथ को शानदार प्रदर्शन के लिये मैन आफ दा मैच मिला।

आज खेल के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड ने कल के स्कोर से खेलना शुरू किया लेकिन तेज गेंदबाज हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड 218 रनों पर ही सिमट गयी। बारिश की बजह से आज खेल लंच के बाद शुरू हो सका। कल शाम से ही पर्थ में बारिश हो रही थी। इससे पहले कल भी बारिश की बजह खेल समय से पहले ही रुक गया था। बारिश के बाद जब दूसरे सत्र में खेल शुरू हुआ तब तेज गेंदबाज हेजलवुड ने कल के नाबाद बेयरस्ट्रॉ को शुरू में ही बोल्ड कर दिया। हेजलवुड यहाँ ही नही रुके। उन्होंने पूरी पारी में इंग्लैंड को परेशान किया और कुल 5 विकेट झटके। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नज़र आये। इंग्लैंड की पारी में जेम्स विन्स (55) और डेविड मलन (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वे इंग्लैंड को पारी की हार से नही बचा सके। हेजलवुड ने मैच में कुल 8 विकेट झटके।

इससे पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद डेविड मलन (140) और बेयरस्ट्रॉ (119) ने शानदार शतक लगाए। जिसकी मदद से इंग्लैंड पहली पारी में 403 रन बना सका। इसके जबाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 662 रन पर घोषित की। इसमें कप्तान स्टीवन स्मिथ (239) और मिचेल मार्श (181) ने बड़े शतक लगाए और टीम को 259 रनों की उपयोगी बढ़त दिलाई। 259 रनों की बढ़त के नीचे इंग्लैंड की टीम ऐसी दबी की खेल के चौथे दिन 132 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिये। और आज जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड का पुलिंदा जल्द ही बांध दिया।

आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों ही टीम बराबर बराबर 32-32 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीत चुकी थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली है।

No comments:

Post a Comment