आस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शॉन मार्श ने मुश्किल
परिस्थितियों में शतक लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पंहुचा दिया है। जिसके जबाब
में इंग्लैंड नें दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिये
हैं। दूसरे एशेज टेस्ट मैच का दूसरा दिन आस्ट्रेलिया के ही नाम रहा।
आज टेस्ट के दूसरे मार्श ने नाबाद 126 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का
पांचवां शतक है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (57) के साथ छठे विकेट के लिये 85 और नौवें नंबर के बल्लेबाज पैट कमिन्स (44) के साथ आठवें विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने इस
दिन रात्रि मैच में अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 442 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी
नहीं रही और बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब उसने एक विकेट
पर 29
रन बना लिये थे। मिशेल स्टार्क ने
मार्क स्टोनमैन (18) को एलबीडब्लू आउट करके ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता दिलायी। स्टोनमैन ने
रेफरल भी लिया लेकिन इससे भी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं बदला। स्टंपस तक एलिस्टेयर कुक 11 रन पर खेल रहे थे जबकि जेम्स विन्स को
अभी अपना खाता खोलना है। इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 413 रन पीछे है और 3 दिन का खेल शेष है।
No comments:
Post a Comment