Pages

Wednesday, December 20, 2017

पहले टी20 में लंका के सामने 181 रनों का लक्ष्य


कटक में चल रहे तीन टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। शिखर धवन की जगह टीम में खेल रहे लोकेश राहुल ने भारतीय पारी की नींव रखी। राहुल ने बढ़िया खेल दिखाते हुए 48 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर (24) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। अंत में धोनी ने 39 और मनीष पांड़े ने 32 रनों की नाबाद और आक्रामक पारी खेली। दोनों के बीच 68 रनों की अटूट साझेदारी हुर्इ। जिससे टीम 180 का आंकड़ा छू सकी। इससे पहले श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नही रही। पॉवरप्ले में भारत ने 50 रन जरूर बनाये लेकिन इसमें रोहित शर्मा ने अपना विकेट भी गंवा दिया था। रोहित ने 17 रन बनाए। श्रीलंका के लिये मैथ्यूज, परेरा और प्रदीप ने 1-1 विकेट झटका।

No comments:

Post a Comment