Pages

Tuesday, December 26, 2017

लंका को 3-0 से पीट, रैंकिंग में भारत ने हासिल किया दूसरा स्थान


टीम इंडिया के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। इससे टीम को फायदा तो होता ही है, साथ ही निजी तौर पर भी खिलाड़ियों को भी लाभ मिल रहा है। आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वंही भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई है। राहुल को 23 स्थानों का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पष्ट है कि उनको हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 154 रन बनाने का फायदा मिला है। वहीं, रोहित ने छह स्थानों की छलांग के साथ 14वां स्थान हासिल किया है।

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने अपने अंकों की संख्या 119 से बढ़ाकर 121 तक पहुंचाकर पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसने इस रास्ते में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा है। पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।

No comments:

Post a Comment