एडीलेड ओवल मैदान पर चल रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में
इंग्लैंड की हालत बुरी तरह ख़राब हो गयी है। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन इंग्लैंड को
पूरी तरह से पस्त कर दिया है। आस्ट्रेलिया द्रारा पहली पारी में बनाये गये 442 रनों
के जबाब मे इंग्लैंड आज मैच के तीसरे दिन 227 रन बनाकर आलआउट हो गयी। इससे पहली
पारी के आघार पर आस्ट्रेलिया को 215 रनों की बड़ी लीड हासिल हो गयी है। इंग्लैंड
को 200 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो जाता अगर आठवें विकेट के लिये वोक्स और
क्रेगोवरटन के बीच 66 रनों की साझेदारी नही होती।
इंग्लैंड ने कल के स्कोर (29-1) से आगे खेलना शुरू किया। आस्ट्रेलिया
के हेजलवुड ने जेम्श विंश को सबसे पहले आउट कर के टीम को दिन की पहली सफलता
दिलायी। इसके बाद पैट कमिंस ने जो रूट और डेविड मलन को आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा
झटका दिया। उसके बाद एक समय इंग्लैंड 200 से पहले ही सिमटती दिख रही थी। लेकिन आठवें
विकेट के लिये वोक्स और क्रेगोवरटन के बीच 66 रनों की साझेदारी ने इग्लैंड को थोडी
राहत प्रदान की। इग्लैंड के लिये क्रेग ओवरटन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। आस्ट्रेलिया
के लिये नाथन लायन ने 4 विकेट लिये।
बता दें कि आस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से जीतकर सारीज
में 1-0 की बढ़त बना चुका है। वंही एडीलेड ओवल मैदान पर चल रहे एशेज सीरीज के
दूसरे टेस्ट मैच में भी आस्ट्रेलिया नें अपनी स्थिती बेहद मजबूत कर ली है। टेस्ट
में अभी 2 दिन का खेल शेष है जबकि आस्ट्रेलिया के पास अभी भी 215 रनों की बड़ी
बढ़त बरकरार है और दूसरी पारी के सभी 10 विकेट हाथ में हैं। लिहाजा इस मैच को
जीतकर आस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की उपयोगी बढ़त बना सकता है।
No comments:
Post a Comment