Pages

Sunday, December 03, 2017

आ गया मैच मुट्ठी में


दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत ने श्री लंका पर शिकंजा कस लिया है। भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली (243) और मुरली विजय (155) के शानदार शतकों की बदौलत 536 रन बनाए। जबाब में श्री लंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिये हैं।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 536 के स्कोर पर घोषित कर दी। आज सुबह भारत ने कल के स्कोर (371/4) से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान कोहली (156) ने आज सुबह टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। विराट का यह 6वां दोहरा शतक है जबकि इस साल तीसरा दोहरा शतक है। इस दोहरे शतक के विराट कोहली भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बराबर आगये हैं। विराट ने 287 गेंदों का सामना किया और 25 चौकों की मदद से 243 रन बनाए। विराट के अलावा मुरली विजय ने भी 155 रन बनाए। कल 6 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने आज अपना अर्धशतक पूरा किया और 65 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने आउट होने के कुछ देर बाद ही पारी की घोषणा कर दी। पहली पारी में भारत ने सिर्फ 7 विकेट ही गंवाये। श्री लंका के लिए सनादकन ने 4 विकेट व गमजे ने 2 विकेट हासिल किए।

No comments:

Post a Comment