Pages

Wednesday, January 31, 2018

पहले टेस्ट में बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत


बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना लिए हैं। खेल समाप्त होने तक मोमिनुल हक 175 और मोहम्मदुल्लाह 9 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद थे।

आज बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तमीम इकबाल और इमरुल कायेस ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। तमीम ने 52 और कायेस ने 40 रन बनाए। इसके बाद मोमिनुल हक ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी की। रहीम 92 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोमिनुल अभी भी 175 रन बनाकर खेल रहे।

मौजूदा सीरीज 2 मैचों की है, इस सीरीज के बाद 2 मैचों की टी20 सीरीज भी है।

जब अफ्रीका ने भारत को उसी के घर मे धोया...



क्रिकेट की बात करें तो फिछले कुछ सालों से ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलता है कि टीम इंडिया अपने ही घरेलु मैदान पर मैच हार जाये। निश्चित तौर पर हार परेशान करती है लेकिन ये हार तब और भी ज्यादा चुभती है, जब हार शर्मनाक रही हो। साथ ही जले पर नमक छिड़कने का काम तब हो जाता है, जब एक मैच की हार से सीरीज भी हाथ से निकल जाये।

जी हां, सुनने में अटपटा लग रहा है लेकिन ये सच है। ऐसा हो चुका है। जख्मों पर नमक छिड़कने का काम एक बार साउथ अफ्रीका कर चुका है।

बात ज्यादा पुरानी नही है। 2015-16 की है, पिछली भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की है, जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आयी थी।

भारत ने अपने घरेलु मैदानों का फायदा उठाते हुये, स्पिनरों की मदद से टेस्ट सीरीज तो 3-0 से जीत ली, लेकिन वनडे सीरीज में भारत की हालत बिगड़ गयी। वनडे सीरीज के 4 मैच हो चुके थे। दोनों टीम 2-2 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर थीं। ऐसे में निगाहें सीरीज के अंतिम मैच पर थीं क्योंकि सीरीज का फैसला इसी मैच से होना था।

मैच मंबर्इ के मैदान पर था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले पावरप्ले के 10 ओवरो में हाशिम अमला का विकेट खोकर 73 रन बनाये। अमला ने 23 रन बनाये और पहले विकेट के लिये डिकॉक के साथ मिलकर 33 रन जोडे। उके बाद बल्लेबाजी को आये डुप्लेसिस और डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिये सटासट 154 रन जोड डाले और टीम का स्कोर 27 ओवरो में 200 के पास पंहुचा दिया। डिकॉक नें 87 गेंदो में 17 चौकों औक 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाये।

डिकॉक तो आउट होकर चल गये लेकिन भारत की मुश्किलें फिर भी कम नही हुर्इं। एक छोर से डूप्लेसिस भारत के गेंदबाजों की खबर ले रहे थे तो दूसरी तरफ से डिविलियर्स ने भी आते ही भारत की धुनायी शुरू कर दी। तीसरे विकेट के लिये डिविलियर्स, डूप्लेसिस और मिलर नें 211 रन जोड डाले। डूप्लेसिस 115 गेंदों मे 133 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये। उन्होने 6 छक्के और 9 चौके जड़े। यंहा पर डूप्लेसिस नें डिविलियर्स का साथ छोड दिया था लेकिन डिविलियर्स ने डेविड मिलर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 400 के पास पंहुचा दिया। बल्लेबाजी के दौरान डिविलियर्स के आगे भारतीय गेंदबाज पानी मांगते नजर आये। डिविलियर्स नें गेंदबाजों की जमकर धुनयी की। उन्होने महज 61 गेंदों में 195 के स्ट्राइक रेट से 119 रन कूट डाले। उनकी पारी में 11 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्हे भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया, लेकिन मैच में भुवनेश्वर का हाल भी बेहाल था। भुवनेश्वर ने 10 ओवरो में 106 रन लुटाये। डिविलियर्स तो आउट हो गये लेकिन मिलर ने अंत तक नाबद रहते हुये टीम का स्कोर 50 ओवरों में 438 कर दिया था। अफ्रीका का वनडे में यह तीसरा बेस्ट स्कोर था। मिलर ने 12 गेंदों मे 22 रन बनाये।

अब भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिये 439 रनों के लक्ष्य को भेदना था। मैच जीतने के लिये भारत को तगड़ा खेल दिखाना था, लेकिन रोहित शर्मा 16 के निजी स्कोर पर आउट हो लिये। भारत की शुरूआत खराब हो चुकी थी। भारत की उम्मीदों को दूसरा झटका तब लगा जब विराट कोहली भी 7 रन बनाकर चलते बने। टीम का स्कोर 48 रन ही हुआ था और उसके 2 विकेट साफ हो चुके थे। एक छोर पर घवन डटे हुये थे और बहादुरी के साथ अफ्रीका का सामना कर रहे थे। धवन ने रहाणें के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 112 रन जोड लिये थे। लग रहा था टीम पलटबार करेगी, लेकिन धवन 60 रन बनाकर आउट हो गये। यंहा से टीम की हिम्मत जबाब दे गयी। यंहा से ना कोर्इ साझेदारी हुर्इ और ना किसी खिलाड़ी ने रन बनाये। टीम के कप्तान धोनी 27 रन पर और रैना 12 रन पर सिमट लिये। एक सिरे पर रहाणें अकेले ही हिम्मत दिखाते रहे और टीम के बाकि खिलाडी बिखरते चले गये। रहाणें ने 58 गेंदों में 87 रन बनाये। अंत में भारत की टीम सिर्फ 36 ओवरों में 224 रन बनाकर आलआउट हो गयी।

साउथ अफ्रीका ने मैच 214 रनों से जीता और सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

आंकडे़ भी नही दे रहे जीत की गारंटी...

टीम के मौजूदा प्रदर्शन के साथ-साथ आंकड़े भी जीत की गवाही नही दे रहे हैं,  लेकिन मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में  टीम के खिलाड़ी वनडे सीरीज में जीत की बात कर रहे हैं..
  
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच डरवन के किंगस्मीड स्टेडियम में भारतीय समायनुसार शाम 4 बजे से खेला जायेगा।

वनडे सीरीज से पहले भारत के लिये एक राहत भरी ख़बर ये है कि एबी डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण शुरूआती 3 मैचों बाहर से हो गयें हैं, लेकिन बाबजूद इसके भारत को यंहा सीरीज जीतना आसान नही रहेगा। इस बात की गवाही आंकडें दे रहे हें।

आंकड़ो के लिहाज से भारत के लिये सीरीज बेहद कठिन होने बाली है। आंकडों पर नजर डालें तो भारत ने साउथ अफ्रीका में अभी तक कोर्इ भी वनडे सीरीज नही जीती है। दोनों टीम के बीच कुल खेले गये मैचों की बात करें तों भी साउथ अफ्रीका का ही पलडा भारी है।

1991 से 2017 तक दोनों टीम के बीच 77 मैच खेले गये हैं। इनमें भारत को सिर्फ 29 मे जीत मिली है जबकि 45 में भारत की हालत खस्ता रही है।

साउथ अफ्रीका की धरती पर ये आंकडे और भी ज्यादा डरावने हो जाते हैं। यंहा खेले गये दोनों टीम के बीच कुल मैचों की बात करें तों भी ज्यादातर मौकों पर भारत को मुंह की ही खानी पडी है। भारत ने यंहा 28 मे से सिर्फ 5 जीते हैं जबकि 21 हारे हैं।

टीम के अलावा बल्लेबाजों की बात करे तों क्रिकेट के भगवान सचिन तेदुलकर ने भारत की लाज रखी है। भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर नें 57 मैचों मे सबसे ज्यादा 2001 रन बनाये हैं। वंही साउथ अफ्रीका के लिये जैक कैलिस ने 37 मैचों में सर्वाघिक 1535 रन बनाये हैं।

भारत की मौजूदा टीम में महेंद्र सिंह घोनी नें 30 मैचों मे सबसे ज्यादा 727 रन  बनाये हैं  जबकि अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स नें 29 मैचों में सबसे ज्यादा 1295 रन बनाये हैं।

सबसे ज्यादा शतक भी एबी डिविलियर्स ने ही लगाये हैं। भारत के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 6 शतक जडे हैं। वंही भारत की तरफ से सचिन नें 5 और शिखर घवन ने 2 शतक ठोंके हैं।

गेंदबाजों मे भारत के खिलाफ शान पोलाक ने 33 मैचों मे सबसे ज्यादा 48 विकेट लिये हैं। वंही भारत के लिये अनिल कुंबले ने 40 मैचों मे सबसे ज्यादा 46 विकेट लिये हैं जबकि भुवनेश्वर ने और शमी ने 11-11 विकेट लिये हैं।

उच्चतम टीम स्कोर की बात करें तो साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर 438/4 है। ये स्कोर उसने 2015 में बनाया है जबकि भारत का उच्चतम टीम स्कोर 401/3  है। ये स्कोर भारत ने 2010 मे ग्वालियर के मैदान में बनाया है। इस मैच को शायद ही कोर्इ क्रिकेट प्रेमी भूले क्येकि इस ही मैच में महान सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था।

भारत के लिये साउथ अफ्रीका के खिलाफ यही दोहरा शतक सर्वाघिक व्यक्तिगत स्कोर है।

सचिन के आंकडे सराहनीय हैं लेकिन ये महान खिलाडी अब टीम में नही है। लिहाजा जिम्मेदारी घोनी, कोहली, रोहित और घवन पर ही टिकी है। ये खिलाडी चले तो आंकडो का कोर्इ असर नही रहेगा। मौजूदा टीम में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन की पारी खेल चुके हैं। 

रंगीन कपड़ों में भी सामने खड़ी है वही चुनौती...



सीरीज बदल चुकी है, जर्सी भी बदल चुकी है और सीरीज शुरू होते-होते महीना भी बदल जायेगा। जो चीज नही बदली है, वो है चुनौती।
जब भारत की टीम अफ्रीकी दौरे पर गयी थी तब कप्तान विराट कोहली के सामने साउथ को उसी के घर में रौंदने की चुनौती थी। टेस्ट सीरीज की चुनौती से तो भारत पार नही पा सका लेकिन कोहली के सामने रंगीन कपडों में फिर वही चुनौती खड़ी है। जिसका सामना भारत को कल से करना है।
क्या भारत वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर पायेगा? ये बड़ा सवाल है।
गौरतलब है कि साल 2018 की शुरूआत में ही भारत 2 टेस्ट मैच हारकर साल की पहली अंताराष्ट्रिय सीरीज हार चुका है, लेकिन सीरीज का तीसरा टेस्ट जीतकर भारत को आत्मविश्वाश जरूर मिला होगा। इस आत्मविश्वाश का फायदा भारत वनडे सीरीज में उठा सकता है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं, जिससे भारत को निश्चित तौर पर नयी उर्जा मिली है।
वेशक धोनी के साउथ अफ्रीका पहुंचने से भारतीय टीम का उत्साह दोगुना हो चुका है लेकिन भारत को अपने इस पूर्व कप्तान के साथ मेजबान टीम को सीमित ओवरों की सीरीज में मजा चखाने के लिये बेहतर रणनीति बनानी होगी क्येकि भारत की राह वनडे में भी आसान नही है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है, चाहे वनडे हो या टेस्ट।
बता दें कि भारत ने 1992-93 में 7 मैचों की सीरीज 2-5 से गंवायी। इस सीरीज में कप्तान अजहर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 232 रन बनाये थे।
2006-07 में भारत ने वनडे सीरीज 0-4 से गंवायी। इस सीरीज में धोनी नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 139 रन बनाये थे।
2010-11 में भारत ने वनडे सीरीज 2-3 से गंवायी। इस सीरीज में कोहली नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 193 रन बनाये थे।
2013-14 में भारत ने वनडे सीरीज 0-2 से गंवायी। इस सीरीज में धोनी नें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 84 रन बनाये थे।
अब विराट कोहली के सामनें वनडे की बड़ी चुनौती है कि वे टीम को वनडे में जीत दिलायें।
6 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल शाम डरबन में 4 बजे से खेला जायेगा।
छह वनडे मैचों की सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वनडे में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 102 रनों की दरकार है। वनडे में दस हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363 रन), राहुल द्रविड़ (10889 रन) 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

Tuesday, January 30, 2018

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सेमीफाइनल में बुरी तरह रौंदा



आज हुये अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में लग रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगादोनों टीम एक-दूसरे को कडी टक्कर देंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ है। भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान बिखर गया, और पूरी टीम सिर्फ 69 रन पर आलआउट हो गई।

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला लिया। पूरे टूर्नामेंट की तरह इस मैच में भी पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। पृथ्वी ने 41 और कालरा ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो गए, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी को उतरे शुभमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल नें क्वर्टर फाइनल में भी 94 गेंदो का ही सामना किया था, तब उन्होने 86 रन बनाये थे।

पृथ्वी शॉं, मनजोत कालरा और शुभमन गिल के अलावा आज किसी ने ज्यादा योगदान नही दिया हालांकि अनुकूल ने 33 रन जरूर बनाये, लेकिन अगर शुभमन को किसी और का साथ मिल जाता तो स्कोर 300 के आसपास पहुंच सकता था। नतीजतन भारत 50 ओवरों में 9 विकेट पर 272 रन ही बना सका।

272 रनों का स्कोर भी पाकिस्तान के लिए काफी साबित हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट 10 रन पर गिर गया। यही नही पाकिस्तान की हालत भारत के सामने ये रही कि 20 रन तक उसके 3 विकेट गिर गए और 48 तक पहुंचते पहुंचते 8 विकेट गिर चुके थे। अंत मे पूरी टीम 69 रनों पर सिमट गयी और मैच 203 रनों के बडे अंतर से हार गयी। पाकिस्तान की ये सबसे बड़ी हार है। मैच में रोहिल नाज़िर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। तीन ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत के लिये ईशान ने 4 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल रहे।

बता दें शुभमन गिल को आईपीएल में कोलकाता ने 1.80 करोड़ में खरीदा है।

अब फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरबरी को आस्ट्रेलिया से होगा।

भारत फाइनल में, पाकिस्तान अपने घर में

न्यूज़ीलैंड में हुये दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर फाइनल मैच में जगह बना ली है। अब फ़ाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा।

आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 69 रनों पर सिमट गई है।

भारत के शुभमन गिल ने 102 रन की नाबाद पारी खेली जबकि गेंदबाजी में ईशान ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल को दिया गया।

पाकिस्तान को मिली 273 रनों की चुनौती!


न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर खेलते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 94 गेंदों में शानदार 102 रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान पृथ्वी ने 41 और मनोज कालरा ने 47 रन बनाए हैं। अंत मे अनुकूल रॉय ने भी 33 रनों का योगदान दिया है। पाकिस्तान के लिये  मोहम्मद मूसा ने 4 और अरशद इकबाल ने 3 विकेट हासिल किये।

Monday, January 29, 2018

पहले स्थान के लिए भी होनी है लड़ाई!



भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज 1 फरबरी से खेली जानी है। सीरीज शुरू होने से पहले आर्इसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिग जारी कर दी है। इसमें दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरकरार है। बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों में पाकिस्तान के हसन अली पहले स्थान से खिसककर पांचवें स्थान पर चले गए हैं और इमरान ताहिर एक स्थान के फायदे से टॉप पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं।


आर्इसीसी ने ये रैंकिग जनवरी के महीने में खेली गयी कुल चार एकदिवसीय सीरीज के बाद जारी की है। इन चार सीरीजों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की सीरीज, दुबई में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और यूएई के बीच खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज और बांग्लादेश में बांग्लादेश, श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज शामिल हैं।

टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और दूसरे स्थान पर भारत है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी से 6 मैचों की सीरीज शुरू होनी है, लिहाजा दोनों टीमों में पहले स्थान के लिए लड़ाई होगी।

बल्लेबाजों में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं जबकि रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों के अलावा कोर्इ भारतीय टॉप टेन में नही है।

गेंदबाजों में इमरान ताहिर एक स्थान के फायदे से टॉप पर पहुंच गए हैं। भारत से टॉप टेन में जसप्रीत बुमराह तीसरे और अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को हटाकर शाकिब अल हसन पहले स्थान पर आ गये हैं। भारत से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में नहीं है।

जब भारत ने पाक के सामने टेंके घुटने!



भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कल भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजे से न्यूजीलैंड के क्राइस्टार्च में खेला जायेगा।

वैसे तो ये कम ही देखने को मिलता है कि वर्ल्ड कप के मैचों में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़े। भारत की सीनियर क्रिकेट टीम तो वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान से कभी नही हारी है, चाहे 50 ओवर की बात हो या टी20 की,  लेकिन अंडर 19 के मैचों में भारत को 5 बार हार झेलनी पड़ी है। भारत की अंडर 19 टीम एक बार तो पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार भी झेल चुकी है। वो भी फाइनल मैच में। जी हां वर्ल्ड कप का एक मैच ऐसा भी है जहाँ भारत नें पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेंक दिये थे। पाकिस्तान के तेज गेदबाजों ने भारत के 6 विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गिराकर सनसनी फैला दी थी।

इस मैच की दिलचस्प बात ये थी कि उस टीम में भी रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रविंद जडेजा और पीयुष चावला जैसे खिलाडी थे। हम बात कर रहे हैं, श्रीलंका में हुये अंडर 19 वर्ल्ड कप की, जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 110 रनों का मामूली लक्ष्य भी हासिल नही करने दिया था।

बात 2006 की है, पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का गत विजेता था। भारत और पाकिस्तान की युवा टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया,  लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय स्पिनरों के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नही सकी और सिर्फ 109 रन बनाकर आलआउट हो गयी। उस समय के युवा रविन्द्र जडेजा ने 8 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि पीयूष चावला ने 8 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान के ओपनर नासिर जमशेद (18) और अली खान (10) ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जडेजा और चावला ने अपना कहर बरपाया। रोहित शर्मा ने भी 1 विकेट अपने हिस्से में डाला। जब पाकिस्तान की टीम 109 रनों पर सिमट गई तो लगा कि भारत दूसरी बार चैंपियन बन जायेगा,  लेकिन किसी को नही पता था कि आगे क्या होगा। टीम इंडिया जीत का सपना देख रही थी लेकिन पाकिस्तान ने उम्मीद नही छोड़ी थी। फिर क्या था इसके बाद वो हुआ जिसे देख सब हैरान रह गए।

टीम इंडिया चैंपियन बनने के इरादे से तो मैदान पर लौटी थी लेकिन एक एक कर उसके खिलाड़ी पिच से वापस पवेलियन लौटने लगे। पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर गौरव धीमान बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया। एक एक कर खिलाड़ी आते रहे और जाते रहे। पारी के दूसरे ओवर में गेंद अनवर अली के हाथों में थी और निशाने पर थे चेतेश्वर पुजारा। फिर क्या था,  अनवर अली ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर पुजारा चलते बने,  तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा भी निबट लिए और पांचवी गेंद पर अनवर ने तेहलान को भी चलता कर दिया।

टीम का स्कोर 2 ओवर में 8 रन और 4 विकेट था। 110 रनों का लक्ष्य भी यहाँ से पहाड़ जैसा लगने लगा था, लेकिन ये तो अभी शुरुआत थी। अगले ही ओवर में कप्तान रविकांत शुक्ला भी बोल्ड हो गए। टीम का स्कोर अभी भी 8 ही रन था। अगला ओवर अनवर अली फिर लेकर आये और इस बार उनके निशाने पर देवब्रत दास आये। टीम का स्कोर अब 9 रन पर 6 विकेट हो गया था। इसके बाद बल्लेबाजी को उतरे रविंद जडेजा ने पीयूष चावला के साथ सातवें विकेट के लिए 14 रन जैसे तैसे जोड़ लिए, और यहाँ पर भारत का सातवां विकेट 23 रन पर गिर गया। इसके बाद चावला ने शाह के साथ आठवें विकेट के लिए धारे धीरे 39 रन जोड़ लिए, और लगने लगा था टीम रो धोकर लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। 62 के कुल स्कोर पर ये उम्मीद भी जबाब दे गयी। शाह 16 रन बनाकर आउट हो गए। अख्तर अयूब ने 19वें ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को 71 रन पर समेट दिया। पियूष चवला ने नाबाद 25 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से अनवर अली ने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने, चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला।

छोटे उस्तादों की बड़ी जंग, पाकिस्तान के संग



प्रथ्वी शा की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के रास्ते पर है, कल भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा। इसकी विजेता टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी। आस्ट्रेलिया की टीम आज अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पंहुच चुकी है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक पाकिस्तान नें 2 बार यह खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान की टीम 2004 में वेस्टइंडीज को और 2006 में भारत को हराकर लगातार 2 बार चैंपियन बनी थी। अब पाकिस्तान तीसरी बार ये खिताब जीतकर, भारत और आस्ट्रेलिया की बराबरी करना जरूर चाहेगा। भारत और आस्ट्रेलिया ने सवसे ज्यादा 3-3 बार यह ट्राफी जीती है।

वंही भारत प्रथ्वी शा की कप्तानी में चौथी बार चैंपियन बनने के रास्ते पर है, लेकिन भारत की राह आसान नही है। भारत को पहले पाकिस्तान से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा, यंहा से जीतकर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराना है। आस्ट्रेलिया की टीम भी बेहद मजबूत है, लेकिन टीम इंडिया भी काफी बढिया दिख रही है। टीम अभी तक हारी नही है और उसके बल्लोबाज फुलफार्म में हैं।

बता दें कि भारत नें 2000 में कैफ की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर, 2008 में कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर और 2012 में उन्मक्त चंद की कप्तानी में आस्ट्रेलिया को हराकर यह खिताब जीता था।

अफगानिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया फाइनल में



अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया नें अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जंहा उसका मुकाबला कल होने बाले भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। इकरम अली ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाये। जोनाथन नें 4 विकेट लिये।

जबाब में आस्ट्रेलिया लक्ष्य को 37.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जैक एडवर्डस ने 72 रन बनाये। अंत में परम (32) और नथन (22) ने पांचवे विकेट के लिये 53 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को फाइनल में पंहुचा दिया।

जैक एडवर्डस को मैन आफ दा मैच दिया गया।

अब सभी की निगाहें कल भारत और पाकिस्तान मैच पर लगी है।

Sunday, January 28, 2018

किन खिलाडियों पर होगा ज्यादा दारोमदार, जानिये!



आर्इपीएल में खेलने बाले खिलाडियों की नीलामी हो चुकी है। कल और आज बैंगलोर में खिलाडियों पर बोली लगायी गयी, जिससे अब ये साफ हो गया है कि किस टीम के किन किन खिलाडियों पर अपनी टीम को आर्इपीएल विजेता बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।

चलिये जान लेते हैं किस टीम में कौन कौन स्टार खिलाड़ी हैं जिनपर अपनी टीम को जिताने का ज्यादा दारोमदार रहेगा।

कोलकाता के स्टार खिलाडियों में रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, सुनील नारायण, आन्द्रे रसल, मिचेल स्टार्क, क्रिस लिन और मिचेल जॉनसन


मुंबर्इ के स्टार खिलाडियों में रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया, कुनाल पांडया, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, मुश्तिफ्फजर रहमान, पैट कमिंस और इवन लेविश


बैगलोर के स्टार खिलाडियों में विराट कोहली, एबी डिवीलियर्स, बैंडन मैककलम, यजुवेंद्र चहल और क्रिस वोक्स

पंजाब के स्टार खिलाडियों में युवराज सिंह, के एल राहुल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, डेविड मिलर और क्रिस गेल

हैदराबाद के स्टार खिलाडियों में डेविड वार्नर, शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, युसुफ पठान, शाकिब हसन और राशिद खान

दिल्ली के स्टार खिलाडियों में गौतम गंभीर, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, ग्लेन मैक्सवेल, जसन राय, मोहम्मद शमी और अमित शर्मा

राजस्थान के स्टार खिलाडियों में स्टीव स्मिथ, अजिंक्या रहाणें, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, संजु सैससन और जयदेव उनादकट

चेन्नर्इ के स्टार खिलाडियों में एस एस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, फाफ डूप्लेसिस, डूवेन ब्राबो, हरभजन सिंह, केदार जाधव और शेन वाटसन  

वनडे में कंगारुओं को मिला मुंहतोड़ जबाब



पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में मिली 0-4 से करारी हार का बदला लेते हुये इंग्लैंड ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

आज हुए पांचवे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से मात दी है। आज आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फ़ैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में जो रुट (62 रन) व जैसन रॉय (49 रन) की बदौलत 259 रन बनाए। एंड्रयू टाय ने 46 रन देते हुए 5 विकेट झटके। जबाब में 260 रनों का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने सही ढंग से किया था लेकिन अंत मे टॉम कुर्रम के सामनें टीम लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 247 रनों पर ही सिमट गयी। टॉम कुर्रम ने 5 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, वहीं जो रुट ने पूरी सीरीज में 226 रन बनाए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

बिक गये क्रिस गेल, गुप्टिल और शान मार्श फिर हुये नजरअंदाज



कल हुर्इ निलामी में क्रिस गेल को कोर्इ खरीददार नही मिला था, लेकिन आज पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हालांकि आज की दूसरी बोली में उनको खरीदा गया है। इससे पहले आज जब कल के ना बिके हुये खिलाड़ियो की नीलामी हुर्इ थी तब भी उन पर किसी ने दांव नही लगाया था। लंकिन तीसरी बार में पंजाब नें उनकों अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और आस्ट्रेलिया के शान मार्श को आर्इपीएल 2018 में किसी भी टीम ने पसंद नही किया है जबकि कल के ना बिके हुये खिलाड़ियो में टिम साउदी को बैंगलोर ने 1 करोड़ में खरीदा, मिचेल जानसन को 2 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा। वंही पार्थिव पटेल को बैंगलोर ने 1.7 करोड़ में खरीद लिया है। मुरली विजय को 2 करोड़ में चेन्नर्इ नें खरीदा। नमन ओझा को दिल्ली नें 1.4 करोड़ में लिया। 

नीलामी के दूसरे दिन जयदेव उनादकट ने सबको चौंकाया



आज हुर्इ आर्इपीएल 2018 की नीलामी में भारत के जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 11.5 करोड़ की बड़ी रकम में खरीद कर सबको हैरान कर दिया है। भारतीय तेज गेदबाजों में ये सबसे मंहगे बिकें है जबकि डेल स्टेन और मोर्नि मोर्कल जैसे नामी अफ्रीकी तेज गेदबाजों को कोर्इ खरीददार नही मिला है।

कल हुर्इ पहले दिन की नीलामी में वेन स्टोक्स 12.5 करोड़ में सबसे मंहगे रहे थे लंकिन आज जयदेव उनादकट सबसे मंहगे खिलाडी रहे हैं। इनके अलावा एंड्रू टाय को पंजाब नें 7.2 करोड़ में लिया है, क्रष्णा गोथम को राजस्थान ने 6.2 करोड में खरीदा है। मुजीब जार्डन को पंजाब नें 4 करोड़ में खरीदा। इवीन लेविश को मुंबर्इ नें 3.8 करोड़ में खरीदा है। वाशॆगटन सुंदर को दिल्ली ने 3.2 करोड में खरीदा है। शाहबाज नदीम को दिल्ली नें 3.2 करोड़ में खरीदा है। शिवम मावी को कोलकाता नें 3 करोड़ में खरीदा, संदीप शर्मा को 3 करोड में हैदराबाद ने खरीदा।

लेंकिन प्रज्ञान ओझा, इंग्लैंड के इवन मोर्गन, आस्ट्रलिया के शान मार्श, मोसेस हेनरिक्स, नाथन लायन और ट्रविस हैड़, वेस्ट इंडीज के लेंडिल सिमंस, न्यूजीलैंड के कोरि एंडरसन, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और मोर्नि मोर्कल को किसी नें भी नही खरीदा है। 

इस अनुभवी खिलाड़ी की हुर्इ टीम इंडिया में वापसी



भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने बाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिये बीसीसीआर्इ नें टीम इंडिया का एलान कर दिया है। टीम में अनुभवी सुरेश रैना की वापसी हुर्इ है। टी20 मैचों की सीरीज 18 फरबरी से खेली जायेगी, उससे पहले 6 वनड़े मैचों की सीरीज का पहला मैच 1 फरबरी को होगा। टी20 टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली
रोहित शर्मा
शिखर धवन
लोकेश राहुल
सुरेश रैना
एम एस घोनी
मनीष पांडे
दिनेश कार्तिक
हार्दिक पाडंया
अक्षर पटेल
यजुवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
भुवनेश्वर कुमार
जसप्रीत बुमराह
जयदेव उनादकट
शर्दल ठाकुर

बता दें कि आर्इपीएल 2018 की नीलामी में जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा है। भारतीय गेंदबाजों में सबसे मंहगे रहें हैं।


Saturday, January 27, 2018

बल्लेबाज के तौर पर शीर्ष मुक़ाम, कप्तान के रूप में रहे नाकाम



इस सीरीज में विराट नें बल्लेबाज के तौर पर तो शीर्ष मुक़ाम हासिल कर लिया, लेकिन कप्तान के रूप में कोहली नाकाम रहे हैं।


साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है, जिससे भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना आने बाले समय तक बरकरार रहेगा। तीसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच मिला है जबकि वर्नन फिलेंडर को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है।


विराट कोहली की कप्तान के तौर पर यह बड़ी सीरीज थी। सीरीज तो वे हार गए लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अन्य खिलाडियों को पछाड़ दिया है। सीरीज में एक मात्र शतक लगा है वो भी विराट कोहली के ही नाम रहा है। विराट कोहली ने इस सीरीज की 6 पारियों में 47 की औसत से सर्वाधिक 286 रन बनाए। दूसरे नम्बर पर डिविलियर्स रहे, जिन्होंने 35 की औसत से 211 रन बनाए। सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में विराट के बाद सातवें नम्बर पर हार्दिक पंड्या 119 रनों के साथ रहे जबकि मुरली विजय 102 अंको के साथ आठवें, भुवनेश्वर कुमार 101 रनों के साथ नौवें और चेतेश्वर पुजारा 100 रनों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

विराट कोहली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 35 चौके भी लगाए जबकि दूसरे नम्बर पर हाशिम अमला रहे, जिन्होंने 27 चौके जड़े। यहां दिलचस्प बात ये रही कि पूरी सीरीज में कुल 10 ही छक्के लगे। इन 10 छक्कों में 4 भारत की तरफ से और 6 अफ्रीका की तरफ से लगे।

गेंदबाजी में वर्नन फिलेंडर, कागिसो रबाडा और मोहम्मद शमी ने 15-15 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 14, मोर्ने मोर्केल ने 13 और भुवनेश्वर कुमार ने 10 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर ने ये 10 विकेट 2 मैचों में लिए हैं। इन्होंने 101 रन भी बनाये हैं।

जोहानिसबर्ग में कायम रहा शानदार रिकॉर्ड



जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका पर अपना उम्दा रिकॉर्ड बरकरार रखा है। यहां हुए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने 63 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इस मैदान पर भारत की यह दूसरी जीत है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने मौजूदा 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 177 रनों पर सिमट गयी। एक समय जब अमला और एल्गर ने दुसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली थी तब मैच भारत से दूर हो गया था लेकिन अमला के जाते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और अंत मे एल्गर 86 रन पर विकेट पर खड़े ही रह गए और पूरी टीम 177 रनों पर सिमट गयी।

कल अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी गिर गया था लेकिन आज दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। अमला ने 52 रन बनाए और डीन एल्गर ने  नाबाद 86 रन बनाए। वर्नोन फिलेंडर के 10 रन छोड़ दें तो इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नही पार नही 
कर सका। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में लिये 5 विकेट।

भुवी बने मैन आफ दा मैच, फिलैंडर को मैन आफ दा सीरीज