Pages

Saturday, December 30, 2017

टेस्ट में स्मिथ, वनड़े में कोहली


एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट आज ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है। चौथे टेस्ट में एक समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक के दोहरे शतक की बदौलत हार की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन स्मिथ ने एक बार फिर ना केवल शतक लगाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया को मैच हारने भी नहीं दिया। बता दें कि करियर के 23वें शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है।
स्मिथ के लिए ये साल रनों के मामले में बेहतरीन रहा, उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 6 शतकों की मदद से कुल 1,305 रन बनाए। स्मिथ के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 1,140 रन बनाए हैं।
बात वनडे कि करें तो इस साल विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाये। विराट ने 26 मैचों में 76 की औसत से 1460 रन बनाये। इनमे 6 शतक व 7 हाफसेंचुरी शामिल हैं।

स्मिथ ने शतक लगाया, चौथा टेस्ट ड्रा कराया


मेलबर्न में हुए एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाकर हार को टाल कर मैच ड्रा करा लिया है। इस ड्रा से ऑस्ट्रेलिया का सीरीज में क्लीन स्वीप का सपना टूट गया। हालांकि 4 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे है। दोहरा शतक लगाने के लिए कुक को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। पांचवा टेस्ट सिडनी में 4 जनवरी से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद वार्नर के शतक के बदौलत पहली पारी में 327 रन बनाए। जबाब में इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक के नाबाद 244 रन की मदद से 491 रन बनाए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 164 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का ख़तरा मंडराने लगा क्योंकि अभी दो दिन का खेल शेष था। मैच बचाने के लिए उसे दो दिन तक बल्लेबाजी करनी थी। चौथे दिन किस्मत ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया। चौथे दिन बारिश ने इंग्लैंड के समीकरण बिगाड़ दिए क्योंकि बारिश से खेल बरबाद रहा। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे। इधर पांचवें दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए बचे हए 8 विकेट लेने थे। लेकिन ऐसा नही हुआ। स्मिथ ने शतक लगाकर हार को आसानी से टाल दिया। इससे पहले वार्नर 86 रन पर आउट हो गए। उसके बाद मिचेल मार्श ने कप्तान का साथ दिया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 85 रन की साझेदारी की। मार्श ने 166 गेंदों में 29 रन बनाए वहीं स्मिथ 102 पर नाबाद रहे।

Thursday, December 28, 2017

कुक का दोहरा शतक, चौथे टेस्ट मे इंग्लैंड मजबूत


मेलबर्न मे चल रहे चौथे टेस्ट मे इंग्लैंड ने कुक के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। आस्ट्रेलिया के 327 रनों के जबाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 491 रन बना लिये हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कुक 244 रन और एंडरसन शुन्य पर नाबाद थे। इंग्लैंड ने अबतक 164 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अभी 1 विकेट भी शेष है जबकि 2 दिन का खेल शेष है। यंहा से आस्ट्रेलिया को मैच बचाने के लिये 2 दिनतक कड़ा संघर्ष करना होगा।

दो दिन में ही सिमटा ज़िम्बाब्वे, भारत हुआ सतर्क


भारत सीरीज से ठीक पहले पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए ऐतिहासिक चार दिवसीय डे-नाईट टेस्ट के दूसरे ही दिन साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 309/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम दोनों पारियों को मिलाकर 200 रन भी नहीं बना सकी। दूसरे दिन ज़िम्बाब्वे की पहली पारी सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई और उसके बाद फॉलोऑन पारी में भी ज़िम्बाब्वे की टीम 121 रन ही बना सकी। मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले एडेन मार्कराम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पहले दिन के स्कोर 30/4 से आगे खेलते हुए मेहमानों की पहली पारी 68 रनों पर समाप्त हुई। यह 2017 में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों की बढ़त मिली और उन्होंने ज़िम्बाब्वे को फॉलोऑन के लिए बुलाया। दूसरी पारी में भी मेजबान टीम के गेंदबाजों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों को राहत नहीं लेने दी और पहली पारी में 30.1 ओवर में ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में भी मेजबान टीम सिर्फ 42.3 ओवरों में ही 121 रन बनाकर ढेर हो गई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये और अफ्रीकी गेदबाजो का कहर इस बात से भी देखा जा सकता है कि पूरे टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज 25 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। पहली पारी में गेंदबाजी नहीं करने वाले केशव महाराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उनके अलावा एंडाइल फेलुक्वेयो ने तीन और वर्नन फिलैंडर एवं कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।

अफ्रीकी गेदबाजो के इस कहर ने भारत को सतर्क कर दिया है। क्योकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। बेशक टीम इंडिया ने 2017 मे लाजबाब खेल दिखाया है लेकिन भारत ने इस दौरान घरेलु मैदानों पर ही जीत दर्ज की है। वंही विदेशी दौरों मे उसका सामना वेस्टिंड़ीज और लंका जैसी टीम से ही हुआ है। अब भारत की असली परीछा 2018 में होनी है। 2018 मे भारत को विदेशी धरती पर मजबूत टीमों से मैच खेलने हैं।

आईसीसी ने हाल ही में चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी, लेकिन इस टेस्ट के परिणाम को देखते हुए अब यह कहना मुश्किल है कि आगे अब ऐसा टेस्ट कब खेला जाएगा।, वहीं ज़िम्बाब्वे की टीम एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका: 309/9

ज़िम्बाब्वे: 68 एवं 121

भारत को झटका, धवन चोटिल


अफ्रीकी गेंदबाजो ने ने ज़िम्बाब्वे को एक पारी और 120 रनों के बड़े अंतर से महज दो दिन में हराकर भारत को खतरे के संकेत पहले ही दे दिये है। अब भारत को एक और करारा झटका लगा है। शिखर धवन को टीम की रवानगी से पहले एंकल में चोट लगी है। इससे उनके 5 जनवरी से होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाओं कम हो सकती है। हालांकि धवन को टीम के साथ भेजने का फैसला किया गया लेकिन चोट कितनी है इसके बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शिखर धवन को बाएं टखने में मोटी पट्टी बांधे हुए देखा गया और फिजियो पैट्रिक फ़रहात के साथ MRI स्कैन कराने के लिए भी जाते हुए नजर आए। चोट अगर गंभीर होती है और पहले टेस्ट से बाहर बैठने की स्थिति में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि धवन काफी शानदार फॉर्म में हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि धवन के अलावा केएल राहुल भी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम के साथ है, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम के पास हालाँकि सभी विकल्प खुले हुए हैं। टीम मैनेजमेंट यही चाहेगा कि धवन की चोट गहरी न हो और वे पहले टेस्ट में मैदान पर मौजूद रहें।

आसान उन्हे भी नही रहेगा, अपनें गेंदबाजों पर भरोसा है- शास्त्री


आन वाली मुश्किलों के बारे में कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज परेशानी में होंगे तो मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए भी आसान कार्य नहीं रहने वाला है। शास्त्री ने यह भी कहा कि सीरीज जीतने के इरादा रखने वाली टीम में तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए ही यह बात कही है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की पिचों में तेज गेंदबाजों के लिए खासी मदद होती है। लिहाजा खतरे को भांपते हुये भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को अबतक का सबसे शानदार माना जा रहा है। 5 नियमित तेज गेंदबाजों के साथ नेट्स अभ्यस के लिए टीम में अलग से गेंदबाजों को रखने का फैसला भी किया गया है। अभ्यास के लिए टीम में अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और बैसिल थम्पी जैसे प्रथम श्रेणी के उम्दा गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका भेजने का फैसला किया गया। पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से कैपटाउन में शुरू होगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा। इसको लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर हमारे बल्लेबाज मुश्किल में होंगे, तो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है। 

Wednesday, December 27, 2017

अफ्रीकी पेस बैटरी के आगे ज़िम्बाब्वे की हालत पतली


दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पोर्ट एलिज़ाबेथ में चार दिवसीय टेस्ट की शुरुआत कल हुई थी लेकिन नये नियमों के साथ शुरू हुये इस डे-नाईट मैच के पहले ही दिन 13 विकेट गिर गए जिससे ज़िम्बाब्वे की हालत बेहद खराब है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी 309 के स्कोर पर घोषित की और जवाब में ज़िम्बाब्वे को चार झटके लग गये। पहले दिन स्टंप्स के समय मेहमानों का स्कोर 30 पर 4 था। वह अभी भी पहली पारी में 279 रन पीछे हैं। एबी डीविलियर्स ने लगभग दो साल बाद टेस्ट में वापसी की और अर्धशतक लगाया। वंही एडेन मार्कराम ने तीसरे मैच में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 298 पर 5 था। यंहा से विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ। 11 रन जोड़कर 4 विकेट और गिर गये। यंही पर कप्तान डीविलियर्स ने 309 पर पारी घोषित कर दी। डिनर के बाद मानो विकेटों की बाढ़ सी आ गई और आखिरी सत्र में कुल मिलकर 9 विकेट गिरे। जवाब में ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर मोर्कल ने हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा को आउट कर दिया। इसके बाद ज़िम्बाब्वे की पारी पहले दिन स्टंप्स तक सम्भल नहीं पाई और एक समय स्कोर 14 पर 4 हो गया था। पहले दिन स्टंप्स के समय मेहमानों का स्कोर 30 पर 4 था। मोर्ने मोर्कल ने तीन और वर्नन फिलैंडर ने एक विकेट लिया है। अब देखना है कि आज ज़िम्बाब्वे की टीम फॉलोऑन बचा पाती है या नहीं क्योंकि इससे बचने के लिए उन्हें अभी भी 130 रनों की जरूरत है।

Tuesday, December 26, 2017

लंका को 3-0 से पीट, रैंकिंग में भारत ने हासिल किया दूसरा स्थान


टीम इंडिया के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। इससे टीम को फायदा तो होता ही है, साथ ही निजी तौर पर भी खिलाड़ियों को भी लाभ मिल रहा है। आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वंही भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई है। राहुल को 23 स्थानों का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्पष्ट है कि उनको हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 154 रन बनाने का फायदा मिला है। वहीं, रोहित ने छह स्थानों की छलांग के साथ 14वां स्थान हासिल किया है।

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में भारत ने अपने अंकों की संख्या 119 से बढ़ाकर 121 तक पहुंचाकर पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसने इस रास्ते में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा है। पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है।

चौथे टेस्ट की शुरुआत भी घमाकेदार

शुराआती तीन टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट की शुरुआत भी घमाकेदार की है। मेलबर्न मे आज से चौथा टेस्ट शुरू हुआ और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की मदद से 244/3 का स्कोर बना लिया है। डेविड वॉर्नर ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगाया और 103 रनों की पारी खेली। स्टंप्स के समय स्टीव स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड के लिए टॉम करन ने अपना डेब्यू किया और टेस्ट खेलने वाले 682वें इंग्लिश खिलाड़ी बने।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए कैमरन बैन्क्रोफ्ट के साथ 122 रन जोड़े। लंच के बाद दूसरे सत्र में बैन्क्रोफ्ट 26 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। वंही डेविड वॉर्नर ने लंच के बाद शतक पूरा किया लेकिन वे अपनी पारी के लंबा नही ले जा सके कुछ देर बाद उन्हें भी आउट होना पड़ा। उन्होनें 103 रन बनाये। वॉर्नर 99 के स्कोर पर भी आउट हो गए थे, लेकिन टॉम करन के नो बॉल के कारण उन्हें जीवनदान मिला। चाय के बाद उस्मान खवाज़ा भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160/3 हो गया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने टीम को पहले दिन कोई झटका नहीं लगने दिया और चौथे विकेट के लिए फ़िलहाल अविजित 84 रन जोड़ चुके हैं। स्मिथ ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया और सीरीज में तीसरे शतक की ओर अग्रसर हैं। दूसरी तरफ शॉन मार्श का भी बढ़िया फॉर्म जारी है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया है।

नए नियमों के साथ एक मात्र टेस्ट का आगाज़ आज से


साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच एक मात्र टेस्ट मैच आज से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू होगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 5 बजे शुरू होगा। यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि आईसीसी इस टेस्ट के द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रयोग करने जा रहा है। आईसीसी के मुताबिक ये टेस्ट कई मायनों में अनूठा होगा। इस दिन रात्रि मैच में प्रायोगिक तौर पर कई नए नियम लागू किये जायेंगे। बता दें कि टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट आने से टेस्ट में लोगों को कम दिलचस्पी रह गयी है। टेस्ट मैचों को भी लोग पसंद करें इसके लिए आईसीसी ने इसके नियमों को बदलने पर विचार किया है। प्रयोग के तौर पर साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले टेस्ट में इन नियमों को अपनाया जाएगा।
ये होंगे बदलाव-

मैच चार दिन का ही होगा, मैच दिन रात्रि होगा।
प्रतिदिन 90 के बजाय 98 ओवर का खेल होगा।
अगर किसी दिन खेल का समय बर्बाद होता है तो अगले दिन खेल को जल्दी शुरू करने
का प्रावधान नही होगा।
फॉलोऑन 150 रन की बढ़त पर भी दिया जा सकेगा जोकि अभी 200 रन की बढ़त पर दिया जाता है।

बता दें कि इस टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीका अपने ही घरेलु मैदानों में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वनड़े और 3 टी20 मैचों कि सीरीज खेलेगा। पहले टेस्ट की शुरूआत 5 जनबरी से होगी। हालांकि इन नियमों की इस सीरीज में लागू नही किया जायेगा।

Sunday, December 24, 2017

घोनी ही होंगे 2019 विश्व कप मे टीम के विकेटकीपर




चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने ये साफ कर दिया है कि 2019 विश्व कप तक धोनी ही टीम के विकेटकीपर होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया लेकिन वो महेंद्र सिंह धोनी के आस-पास भी नहीं दिखे, इसलिए विश्व कप तक वही भारतीय टीम के विकेटकीपर होंगे। इसके बाद ही अन्य युवा विकेटकीपरों को मौका मिलने की उम्मीद है। प्रसाद के इस बयान से साफ है कि दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश में चयनकर्ताओं को दिलचस्पी नही है। धोनी की तारीफ करते हुए प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है एमएस धोनी अभी भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर हैं और काफी समय से हम ये देख भी रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस वक्त चल रही टी20 श्रृंखला में उन्होंने जिस तरह से स्टंपिंग की और विकेट के बीच कैच पकड़े वो वाकई काफी लाजवाब है। प्रसाद ने आगे कहा कि किसी भी विकेटकीपर की तुलना धोनी से नहीं की जा सकती है और भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट में भी धोनी जितना बड़ा विकेटकीपर इस वक्त कोई नहीं है। युवा विकेटकीपरों ऋषप पंत और संजू सैमसन को लेकर प्रसाद ने कहा कि ये खिलाड़ी अभी हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। हालांकि भारत ए के लिए उनको अभी खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें परिपक्कव होने की जरुरत है। गौरतलब है महेंद्र सिंह धोनी पिछले लगभग एक दशक से भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बने हुए हैं। विकेट के पीछे कैच लेने की बात हो या फिर स्टंपिंग उनका अभी भी कोई सानी नहीं है। खासकर उनकी स्टंपिंग लाजवाब रहती है और हर सीरीज में वो एक या दो बार ये कारनामा जरुर करते हैं। रीप्ले से पहले ही उनके हाव-भाव से पता चल जाता है कि बल्लेबाज आउट है या नहीं।

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिये भारत की 17 सदस्यी वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमे घोनी को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गयी है। हालांकि भारत के दो धाकड़ बल्लेबाजों युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी लेकिन टीम में इनका नाम नहीं है। हाल ही में दोनों ही खिलाड़ियों ने फिटनेस के लिए निर्धारित यो-यो टेस्ट पास किया था, जिसके बाद इनके टीम में शामिल होने के आसार नजर आने लगे थे लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो इन दोनों का नाम लिस्ट में नहीं था। भारतीय टीम में इस वक्त श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय और केदार जाधव जैसे युवा खिलाड़ी मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ऐसे में युवराज और रैना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा।


साउथ अफ्रीका दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम में निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है और उनके अलावा टीम में केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। वंही श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली टीम में से वॉशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कॉल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उघर सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है जिन्होंने स्पिन गेंदबाजों की युवा तिकड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। जबकि राहुल दुर्भाग्यशाली रहे जो टीम में जगह नहीं बना सके जबकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 में दो शानदार पारियां खेलीं। प्रसाद ने कहा कि हम राहुल के बल्लेबाजी स्थान के बारे में चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि वह जिस स्तर का बल्लेबाज और वह जिस फार्म में है, उसे देखते हुए उसका टीम में नहीं होना दुर्भाग्यशाली है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को कुल 6 वनडे मैच खेलने हैं, जो 1 से 16 फरवरी के बीच होंगे। जिसके लिये टीम इस प्रकार है। कैप्टन विराट कोहली के अलावा उप कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।


सीरीज का आखिरी मैच आज, भारत चाहेगा क्लीन स्वीप


भारत ने पिछले मैच में श्रीलंका को रौंदकर 2017 की आखिरी टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ भी जीत ली है। 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला आज शाम 7 बजे से मायानगरी मुंबई में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा, साथ ही साल का अंत जीत से ही करना चाहेगा। तो वहीं अब तब बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही श्रीलंकाई टीम भी साल का अंत जीत के साथ ही करने के इरादे से उतरेगी।

भारत की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त है लिहाजा इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा इस मैच में कुछ बदलाव करेंगे और अब तक बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का मौक़ा देंगे। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, बेसिल थंपी और दीपक हुडा में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से तेज़ गेंदबाज़ बेसिल थंपी और ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुडा को अंतर्राष्ट्रीय कैप दी जा सकती है क्योकि मोहम्मद सिराज (1 टी20) और वाशिंगटन सुंदर (1 वनडे) इससे पहले भारत के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में खेल चुके हैं।

कभी एशिया की मज़बूत टीम में से एक रही श्रीलंका आज बेहद निराशाजनक दौर से गुज़र रही है, साल 2017 उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में कंपलीट व्हाइटवॉश झेला था जहां उन्हें 0-3 से टेस्ट, 0-5 से वनडे और 0-1 से टी20 में हार मिली थी। हालांकि भारत दौरे पर अब तक श्रीलंका को सीरीज़ में तो हार मिली है लेकिन क्लीन स्वीप नहीं झेला है, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में श्रीलंका 0-1 से हारा, जबकि वनडे में पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैचों में हार मिली। लिहाज़ा इस आख़िरी टी20 को जीतकर मेहमान टीम एक और क्लीन स्वीप नहीं झेलना चाहेगी, हालांकि श्रीलंका के लिए ये आसान नहीं होगा।

Friday, December 22, 2017

इंदौर में भी मिली जीत, भारत सीरीज मे 2-0 से आगे


इंदौर में खेले गये दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। रोहित को बेहतरीन शतक के लिये मैन आफ दा मैच दिया गया।

261 रनों का पीछा करते हुये लंका के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। उसके बल्लेबाजो ने लगातार 10 का रनरेट बनाये रखा लेकिन उसका ये प्रयास नाकाफी रहा। एक समय दूसरे विकेट के लिये परेरा और थरंगा के बीच हुर्इ 109 रन की साझेदारी ने लंका की उम्मीद जरुर बांघी थी लेकिन थरंगा के जाते ही पूरी टीम बिखर गयी। श्रीलंका ने अपने 9 विकेट 27 रन जोड़कर गंवा दिये। तेजी से रन बनान के चक्कर मे थरंगा 47 रन पर और परेरा आउट हो गये। परेरा ने 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 37 गेंदो में 77 रन बनाये। दोनों ने चहल और कुलदीप की जमकर धुनायी की। हालांकि कुलदीप और चहल ने अपने-अपने आखिरी ओवर में 3-3 विकेट लेकर वापसी की। कुलदीप ने 52 रन देकर 3 विकेट जबकि चहल ने इतने ही रन देकर 4 विकेट झटके।

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 में अपना उच्चतम स्कोर बनाया। रोहित ने दे दनादन छक्के लगाकर सिर्फ 35 गेंदो में शतक ठोंक डाला। उनके अलावा लोकेश राहुल ने भी 49 गेंदो में शानदार 89 रन बनाए। उन्होंने 89 रन की पारी में 8 छक्के व 5 चौके जड़े। वंही रोहित शर्मा ने 118 रन की पारी में 10 छक्के और 12 चौके जड़े। आज रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर की बराबरी की। मिलर भी 35 गेंदो मे शतक जड़ चुके हैं।

भारत ने बनाया टी20 का उच्च स्कोर


इंदौर में भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत श्री लंका के सामने 261 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। रोहित शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए महज 43 गेंदों में 118 रन ठोंक डाले। रोहित के अलावा लोकेश राहुल ने भी शानदार 89 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए। यह भारत का टी20 का उच्चतम स्कोर है।

मैच में भारत ने टॉस हारा लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। पॉवरप्ले में भारत ने 59 रन बनाए। पॉवरप्ले के बाद रोहित और भी ज्यादा घातक हो गए। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर की बराबरी कर ली। रोहित ने अपना शतक महज 35 गेंदों में पूरा किया। रोहित ने पारी में 10 छक्के और 12 चौके जड़े। वहीं राहुल ने भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। हालांकि वे शतक से चूक गये। उन्होंने 89 रन की पारी में 8 छक्के व 5 चौके जड़े। अंत मे धोनी और पांडया ने भी आकर्षक शॉट लगाए। धोनी ने 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली।

इंदौर में श्रीलंका को लगाना होगा पूरा जोर


भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा। श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिये जोरदार खेल दिखाना होगा क्योंकि यह मैच उसके लिये करो या मरो का है। गौरतलब है कि कटक में टी20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब यहाँ दूसरे मुकाबले में उसकी नज़र सीरीज को अपने नाम करने पर रहेगी। कहना गलत नही होगा कि दोनों टीमों का कोई मेल नही है लिहाजा रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी अंतरष्ट्रीय सीरीज आसानी से अपने नाम कर सकता है।

इंदौर में मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इंदौर में जल्दी ओस पड़ने की संभावना नही है। हालांकि पिच क्यूरेटर के मुताबिक पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा साबित हो सकता है। टीम की बात करें तो रोहित शर्मा शायद ही कोई परिवर्तन करें अपनी टीम में। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में लोकेश राहुल ने धवन की अनुपस्थिति में टीम को मजबूत शुरुआत दी है। हालांकि पिछले मैच में रोहित फेल रहे थे। युवा श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं। वहीं धोनी का ऊपरी क्रम में आना तय है। ऐसी स्थिति में मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या को फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ेगी। पिछले मैच में मनीष ने बेहतरीन पारी खेली थी। अगर श्रीलंका की बात करें तो उसे यह मैच जीतने के लिए अपने अनुभवी खिलाड़ियों से ही उम्मीद रखनी पड़ेगी। मैथ्यूज़, थरंगा और कप्तान परेरा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

मैदान में आंकड़े- पहली बार इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला खेला जाएगा, लेकिन ये मैदान टीम इंडिया के लिए जीत की गारंटी है। अब तक भारत ने इंदौर में कुल 6 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले हैं, और सभी के सभी 6 मैचों में टीम इंडिया के सिर जीत का सेहरा बंधा है। अब तक इस मैदान पर 5 वनडे और एक टेस्ट खेला जा चुका है, आख़िरी बार सितंबर 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर आमने सामने थे, जहां कंगारुओं ने टीम इंडिया को जीत के लिए 294 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था और भारत ने उसे 5 विकेट के नुक़सान पर आसानी से हासिल कर लिया था। वंही इस साल भारत ने अब तक 35 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले जीते हैं, और फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है जबकि एक साल में सबसे ज़्यादा 38 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। भारत यह रिकार्ड तो नही तोड़ सकता लेकिन भारत के पास इस साल ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने का मौक़ा ज़रूर होगा।