किनरारा ओवल, कुआलालंपुर में खेले गए अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने
एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया
है। अफ़ग़ानिस्तान के 248/7 के जवाब में
पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर सिमट गई।
फाइनल मैच में पाकिस्तान
ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज
रहमनउल्लाह और इब्राहिम ने पहले विकेट के लिये 61 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरूआत
दिलायी। रहमनउल्लाह के आउट होने के बाद नंबर तीन पर आये बल्लेबाज इकरम फैज़ी ने
शानदार शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इकरम फैज़ी ने अंत तक खेलते हुये
113 गेंदो पर 2 छक्कों और 10 चौकों की सहायता से 107 रन बनाये। उनके अलावा रहमान
गुल ने 40 और इब्राहिम ज़दरण ने 36 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी।
पाकिस्तान के मुहम्मद मूसा ने 3 विकेट लिए थे।
जवाब में पाकिस्तान
की पारी को मुजीब ज़दरण ने जबरदस्त झटका दिया और सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। पाकिस्तान
के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पूरी टीम 22.1 ओवर में सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
फाइनल में शानदार शतक
लगाने बाले इकरम फैज़ी को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया जबकि मुजीब ज़दरण को फाइनल में 5 विकेट सहित टूर्नामेंट के पांच मैचों
में 20 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट
चुना गया।
बता दें कि पहले
सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से बांग्लादेश को दो रन से और
दूसरे सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान ने नेपाल को 7 विकेट से हराया था। मुजीब ने सेमीफाइनल में भी नेपाल के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। इससे पहले ग्रुप मैच में
भी मुजीब नें 6 विकेट झटककर पाकिस्तान को 57 रनें पर समेट दिया था।
पिछली एशिया कप की
विजेता भारतीय टीम को ग्रुप राउंड से ही बाहर होना पड़ा था। पहले मैच में मलेशिया
को हराने के बाद अगले मैचों में उसे नेपाल और बांग्लादेश से हार का सामना करना पडा
था।
No comments:
Post a Comment