Pages

Tuesday, November 14, 2017

आज ही के दिन उतरे थे टेस्ट की पिच पर क्रिकेट के भगबान


क्रिकेट के भगबान और मास्टर ब्लास्टर कहे जाने बाले दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 28 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट मैचों में अपना पहला मैच खेला था। आज अंताराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग सभी रिकार्ड सचिन के ही नाम हैं हांलांकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली उनके हर रिकार्ड के पीछे हाथ धोकर पडें हैं और कोहली काफी रिकार्ड सचिन के तोड भी चुके हैं। लेकिन कहना गलत नही होगा कि विश्व क्रिकेट में क्रिकेट का स्तर नही बदलता तो सचिन के किसी भी रिकार्ड को तोड पाना किसी के लिये भी आसान नही होता। जिन रिकार्डस को सचिन ने अपने नाम किये थे उसकी नींव 28 साल पहले आज ही के दिन यानि 15 नवंबर को पडी थी। 1989 में 16 साल 205 दिन के एक लड़के ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट पदार्पण किया था उस वक्त वह मुश्ताक मोहम्मद और आकिब जावेद के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाला तीसरा टेस्ट क्रिकेटर था तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह लड़का एक दिन क्रिकेट में 'क्रिकेट का भगवान' कहलाएगा

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सचिन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 409 रन बनाकर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला चुका था। इसका असर यह दिखा कि भारतीय टीम 41 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। जब सचिन बल्लेबाजी को उतरे तब भारत की हालत पतली थी। हांलांकी 16 साल का सचिन भी भारत की स्थिति ठीक नही कर सका। सचिन ने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौकों की मदद से कुल 15 रन बनाए। सचिन को जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बोल्ड किया वह भी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा था, वो गेंदबाज कोई और नहीं वकार यूनुस था। भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 305/5 के स्कोर पर घोषित कर दी और भारत को 453 रनों का टारगेट मिला। कृष्णमाचारी श्रीकांत की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन (303/3) कर मैच ड्रॉ करा लिया, हालांकि सचिन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उस समय कपिल देव अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। साथ ही मैच में 7 विकेट और एक अर्धशतक लगाकर और मैन ऑफ द मैच भी रहे।

इसी मैच से शुरू हुआ सचिन का टेस्ट सफर, जिसने विश्व क्रिकेट में कीर्तिमानों की झड़ी लगायी। हांलांकि कोहली उनके पीछे लगे हैं लेकिन टेस्ट मैचों में वनडे की तरह रिकार्डस का पीछा कर पाना आसान नही होगा। 24 साल के करियर के दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 200 टेस्ट मैच खेले। इसमें सचिन ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक जमाए।

इसे संयोग ही माना जाएगा कि 2013 में सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी 15 नवंबर को ही खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर को शुरू हुए मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन सचिन 74 रन बनाकर लौटे।

No comments:

Post a Comment