Pages

Tuesday, November 21, 2017

आज ही के दिन बने थे सचिन तीस हज़ारी


कल कोलकाता में समाप्त हुये पहले टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नें टेस्ट मैचों में अपना 18वां शतक पूरा किया, और इस शतक के साथ ही विराट नें अंतारष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे कर लिये। ऐसा करने बाले वे ओवरआल 8वें और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं।

जब क्रिकेट में रिकार्डस् की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम चर्चा में लेना जरूरी हो जाता है। बता दें कि आज ही के दिन यानि 20 नवंबर को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 30 हजार रन पूरे किए थे। 2009 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ जब उन्होनें अपना 35वां रन बनाया तब इस 35वें रन के साथ ही सचिन नें अंतारष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे कर लिये। ऐसा करते ही सचिन इस शिखर तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। सचिन ने इसी मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 88वां शतक लगाया था।  
बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे किए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 25 रन पूरे करने वालों में रिकी पॉंटिंग, महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, जैक कैलिस का नाम शामिल है। सचिन नें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 664 मैचों में 34357 रन बनाये हैं।


No comments:

Post a Comment