टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला
मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐतिहासिक
मैदान पर हो रहे मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिये श्री लंका टीम की कोशिश मैच की
पहली गेंद से जारी है। आलम यह कि मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत की आधी टीम पवेलियन
लौट चुकी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 32.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर अब तक कुल 74 रन बनाये हैं। बारिश की वजह से कल
से अब तक सिर्फ 32 ओवरों का ही खेल हुआ है। फ़िलहाल ऋद्धिमान साहा (6 रन) और चेतेश्वर पुजारा (47 रन) क्रीज पर हैं।
आज दाशुन शनाका ने दूसरे दिन के
खेल की शुरुआत में ही अजिंक्य रहाणे को चार रन पर आउट करके भारतीय टीम को चौथा
झटका दिया। इसके बाद अश्विन (04) को शनाका ने करुणारत्ने के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को मैच
के दूसरे दिन पांचवां झटका दिया। मैच में भारत के बल्लेबाजों की हालत इतनी पतली है
कि पुजारा के अलावा कोर्इ भी दहार्इ का आंकडा भी पार नही कर सका।
कल बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन केवल 11.5 ओवर का ही खेल हो सका। जिसमें लकमल
ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। लोकेश राहुल और कोहली शुन्य पर आउट हो गये
जबकि धवन 8 रन ही बना सके। पहले दिन की खेल समाप्ति की घोषणा तक भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए थे।
No comments:
Post a Comment