भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच
कल से कोलकाता में खेला जायेगा। लेकिन मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक बारिश की चेतावनी दी है
इस लिहाज से मैच में बारिश की गाज गिरने की भी आशंका है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय
टीम आत्मविश्वास से भरी है, इसका कारण ढाई महीने पहले लंकार्इ दौरे पर भारत को तीनों
प्रारूपों में मिली 9-0 से शानदार
जीत है। उधर, श्रीलंकाई
टीम पिछली शर्मनाक पराजयों को भुलाकर यहां भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का लगभग
नामुमकिन ख्वाब पूरा करने के इरादे से खेलेगी। गैरतलब है कि श्रीलंका ने 35 साल में हुये 16 मैचों में से यहां एक भी नहीं
जीता है।
मुश्किल होगा अंतिम 11 चुनना
हाल के दिनों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के सभी
खिलाडी आत्मविश्वास से भरे है, हालांकि चयन की कुछ दुविधाएं सामने हैं। ईडन की हरी भरी पिच पर
भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी तय है। टीम इंडिया के पास खुद कप्तान विराट
कोहली और अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, ऋद्धिमान साहा के रूप में शानदार
बल्लेबाज हैं। वहीं, निचले क्रम
में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं। कोहली
तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतर सकतें है। टीम इंडिया पांच जनवरी से
शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीकी दौरे की तैयारी यंही से शुरू कर रही है, लिहाजा टीम
अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि भारत को साउथ अफ्रीका में तीन
टेस्ट, छह वनडे और
तीन टी-20 मैच खेलने
हैं। लेकिन टीम के उपकप्तान रहाणें पहले ही बोल चुकें है कि टीम इंडिया, लंका को हल्के में नही
लेगी क्योंकी उनकी टीम रैंकिग में नंबर एक बने रहना चाहती है इसीलिये भारत का हर
मैच अहम रहेगा।
दोनों टीमें इनमें से चुनेंगी अंतिम 11
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।
श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करूरत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेल (विकेटकीपर), दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरू गमागे, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लक्ष्मण संदकाना, विश्वा फर्नांडो, दसुन शनाका और रोशेन सिल्वा।
No comments:
Post a Comment