भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैंचो की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 आज राजकोट
में शाम सात बजे से खेला जायेगा। दिल्ली में हुआ पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में
1-0 की बढत बना चुका है और अब यहां राजकोट में जीतकर सीरीज को अपने नाम करने में
कोइ कसर नहीं रखना चाहेगा जबकि न्यूजीलैंड भी राजकोट को जीतकर सीरीज को अंतिम मैच
तक ले जाने का भरसक प्रयास करेगा। दिल्ली में जब पहला मैच शुरू हुआ था तब
न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था इसके दो वजह रहीं,
पहली न्यूजीलैंड का टी20 मैचों भारत पर शानदार रिकार्ड और दूसरी वजह थी बीती
एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन। गौरतलब है कि बीती सीरीज के पहले मैच
में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया और अखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने जिस तरह का
प्रदर्शन किया था उससे भारत का पूरा टीम मैनेजमेंट सदमें में आ ही गया था लेकिन
भारत ने मैच को जीतकर राहत की सांस तो ले ली थी पर कोहली एंड कम्पनी को ये जरूर
सिखा दिया था कि हमेशा सामने बाली टीम को हल्के में लेना मूर्खता ही होगी। फिलहाल़
टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत के हौसले बुलंद भले ही हों पर न्यूजीलैंड को
हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नही करना चाहेगा।
राजकोट में टी20 रिकार्ड की बात करें तो यहां केबल एक ही मैच खेला गया है
जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि इस
मैदान पर और सीरीज के दूसरे मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है।
No comments:
Post a Comment