Pages

Monday, November 27, 2017

पहले टेस्ट में कंगारूओं नें अंग्रेजों को धोया


ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट के पहले दिन से ही इंग्लिश टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली, जिससे मैच इंग्लैंड के हाथों से निकलने लगा था। अंत में 170 रनों के मामूली लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे दिन आसानी से हासिल करके इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए। इसके जबाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत 328 रन बनाकर इंग्लैंड पर 26 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में कुछ ख़ास नही कर सका। जिससे मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुक लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड 200 का आंकड़ा भी पार नही कर सका। पूरी इंग्लिश टीम मात्र 195 रनों पर सिमट गयी। जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को सिर्फ 170 रनों के लक्ष्य मिला। इंग्लैंड टीम के लिए कप्तान जो रुट ने सबसे ज्यादा 51 रन जबकि मोइन अली ने 40 और बेयरस्टो ने 42 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टार्क, हेजलवुड और ल्योन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। मिचेल स्टार्क ने पूरे मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया। उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। बेंक्राफ्ट ने 82 जवकि वार्नर ने 87 रन बनाए। मैच में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ दा मैच मिला। सीरीज का दूसरा मैच 2 दिसम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment