रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुये 67 रनों की शानदार
पारी खेली और टीम को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी।
कोलकाता में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में श्री
लंका ने पहली पारी में 294 रन बनाकर भारत पर 128 रनों की अहम् बढ़त हासिल कर ली
है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में पुजारा (52) और पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद
से बमुश्किल 172 रन बनाये थे।
इडेन गार्डन में आज सुबह श्री लंका ने कल के स्कोर 165 पर 4 विकेट से
आगे खेलना शुरू किया और जल्दी ही भारत के 172 रनों के स्कोर को पार किया। कल
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गये मोहम्मद शमी ने सुबह मैदान पर
वापसी करते हुये लंकार्इ टीम को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
उन्होनें 200 रनों के कुल स्कोर पर निरोशन डिकवेला (35) को आउट करके भारत को दिन
की पहली सफलता दिलायी। और अगले ओवर में
भुवनेश्वर कुमार नें सनाका को आउट कर दिया जबकि उसके अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी
ने कप्तान दिनेश चांडीमल (28) को आउट करके भारत को थोडी राहत दिलायी। उधर लंका के
लिये गेंदबाजी में कुल 2 ओवर फेंकने बाले रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते
हुये 67 रनों की शानदार
पारी खेली और टीम को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी। भारत के लिये शमी और भुवनेश्वर कुमार नें
4-4 विकेट जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट अपने नाम किये। अश्विन और जडेजा ने मिलकर पारी
में कुल 9 ओवर ही फेंके।
दूसरी पारी में भारत बिना कोइ गलती किये मैच को ड्रा कराने की कोशिश
करेगा। कल टेस्ट का अंतिम दिन होगा जबकि आज के दो दिन का खेल अभी शेष है।
No comments:
Post a Comment