नागपुर में चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे
दिन यंहा भारत ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। श्री लंका द्रारा पहली पारी में
बनाये गये 205 रनों के जबाब मे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट
के नुकसान पर 312 रन बना लिये हैं, दूसरे दिन मैदान से विराट कोहली (54) और पुजारा
(121) नाबाद लौटे, भारत की कुल बड़त 107 रनों की हो चुकी है।
आज भारत ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मुरली विजय और पुजारा
ने दूसरे विकेट के लिये 209 रन जोड़े। हेराथ की गेंद पर आउट होने से पहले मुरली
विजय ने 221 गेदो पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से करियर का 10वां शतक पूरा किया,
उन्होने 128 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी को आये कप्तान कोहली ने कोर्इ विकेट नही
गिरने दिया और भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 300 के पार ले गये। अब यंहा से
भारत विशाल बढ़त की तरफ जाता दिख रहा है। आज चाय ब्रेक के बाद पुजारा ने भी अपना
शतक पूरा किया जबकि विराट ने भी अपना अर्द्रशतक पूरा किया। अभी तीन दिन का खेल शेष
है ऐसे में भारत अपनी पारी जल्दी घोषित ना कर के लंका टीम को कम से कम 300 रनों की
लीड के नीचे दबाने की कोशिश करेगा। इससे पहले लंका ने पहली पारी मे 205 रन बनाये।
No comments:
Post a Comment