भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ट्रैवल
क्लास अपग्रेड हो गया है, अब खिलाड़ी किसी भी
श्रृंखला के दौरान एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए अब बिजनेस क्लास में
सफर कर सकेंगे।
इससे पहले खिलाड़ियों को इकोनमी क्लास में यात्रा करनी पडती थी। बता दें कि भारतीय
खिलाड़ियों नें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपील की थी, जिसे क्रिकेट
बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। खिलाड़ियों की मांग थी कि उनके ट्रैवल क्लास को
अपग्रेड कर दिया जाये। खिलाड़ियों का कहना था कि यात्रा के दौरान कई बार फैंस उनसे
सेल्फी लेने का आग्रह करते हैं जबकि ये उनके आराम करने का समय होता है। इससे
उन्हें काफी दिक्कत होती है। कुछ खिलाड़ियों ने खुद को भीड़ से घिरने का हवाला दिया था, तो वहीं कुछ लंबे
कद के खिलाड़ियों ने यह शिकायत की थी कि इकॉनमी क्लास में उनके पास आराम से बैठने
लायक स्पेस नहीं होता है। इस प्रपोजल को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा
गठित प्रशासकों की समिति ने दिल्ली में बैठक की थी। बैठक के बाद बीसीसीआई के
कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया कि मीटिंग में इस बात को मंजूरी मिल गई है
कि अब खिलाड़ी बिजनेस क्लास में यात्रा करेंगे। अब कोई भी खिलाड़ी अगर नेशनल ड्यूटी
पर होगा तो वो बिजनेस क्लास में यात्रा कर सकता है। पहले ये छूट सिर्फ कप्तान और
कोच के लिए ही थी। खिलाड़ियों की अपील के बाद बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने
प्रशासकों की समिति के पास ये मुद्दा उठाया था।
No comments:
Post a Comment