भारत और
न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा
और निर्णायक मैच आज केरल के तिरुवनंतपुरम में शाम सात बजे से खेला जाएगा। मैच
रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकी दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं और आज दोनों ही टीमें सीरीज
को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। बता दें कि पहले मैच में भारत ने
न्यूज़ीलैंड को 53 रनों से हराया
था जबकि अगले ही मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रहार करते हुए मैच को 40 रनों से अपने नाम करके सीरीज में बराबरी की
थी। दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज कोलिन मुनरो (नाबाद शतक) के आगे बेबस नज़र आ रहे
थे जबकि भारत के दोनों ओपनर रोहित और धवन बोल्ट के पहले ही ओवर में आउट होकर भारत
की हार का कारण बने थे। आज के मैच की बात करें तो अगर भारत सीरीज जीतना चाहता है
तो उसे कुछ अलग करने की जरूरत है। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम
निरंतर अच्छा खेल दिखा रही है और उसका सीरीज जीतना कोई कठिन कार्य नही लग रहा
लेकिन मौजूदा न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को वनडे और टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर दी है और आज के मैच में भी उससे
सावधान रहने की जरूरत है। भारत के लिए पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने जबकि दूसरे
मैच में मोहम्मद सिराज ने अपना मैच खेला। श्रेयस अय्यर ने दूसरे मैच में कुछ अच्छे
शॉट जरूर खेले लेकिन मोहम्मद सिराज ( 4 ओवर 53 रन 1 विकेट) काफी महंगे साबित हुए थे। देखना होगा
की कोहली उन्हें आज खिलाते हैं या नहीं उधर हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म टीम की
चिंता बढ़ा रही है जबकि पूर्व कप्तान धोनी का बल्लेबाजी क्रम अभी तक सहज नही दिख
रहा है। पिछले मैच में उन्होंने आक्रामक 49 रन बनाये थे। किक्रेट पंडित धोनी को
उपर खिलाने की बात बहुत दिनों से कर रहें हैं लेकिन उनके क्रम अभी कोइ फेरबदल होती
नही दिख रही है।
No comments:
Post a Comment