कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच आज पांचवे दिन, बिना कोर्इ नतीजा
निकले ड्रा पर समाप्त हो गया। इससे भारत को अपनी धरती पर 100 मैच जीतने के लिये
अगली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पडेगा। जबकि भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत की तलाश
कर रही श्री लंका की टीम को अपना सपना पूरा करने के लिये अभी और इंतजार करना
पडेगा। बता दें कि इस मैच के शुरूआती तीन दिनों तक भारत बैकफुट पर रहा था। जिससे
लंकार्इ टीम जीत की राह पर चल दी थी।
आज मैच के पांचवे दिन लंच के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 352/8 पर घोषित कर लंका को जीत के लिये 231 रनों का
टारगेट सेट किया। भुवनेश्वर और शमी नें शुरूआती झटके देकर भारत की जीत की उम्मीद
जरूर बांघी लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को जल्दी रोकना पडा। दूसरी पारी में श्री
लंका टीम ने 7 विकेट खोकर 75 रन बना लिये थे। भुवनेश्वर ने दोनों पारीयों में 4-4
विकेट अपने नाम किये। उनके इस प्रदर्शन के लिये उन्हे मैन आफ दा मैच मिला।
बता दें कि कोलकाता के र्इडन गार्डन में खेला गया यह मैच शुरूआती दो
दिन तक बारिश से प्रभावित रहा था। बारिश के बाद जब मौसम साफ हुआ तब श्री लंका ने
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान दिनेश चांडीमल के फैसले को सही
साबित करते हुये लंकार्इ गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी सिर्फ 172 रनो पर समेट
दी। जबाब में श्री लंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाकर भारत पर 122 रनें की
उपयोगी बढ़त हासिल कर ली। यहां से श्री लंका की टीम जीत के सपनें देखने लग गयी।
लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुये
लंका पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली। और मैच को ड्रा की ओर धकेल दिया। भारत के
लिये दूसरी पारी में लोकेश राहुल (79), शिखर घवन (94) की पारी खेली जबकि विराट
कोहली (104) नें कोलकाता में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। इसके बाद भारत नें अपनी
पारी 352/8 पर घोषित कर के लंका को जीत के लिये 231 रनों का लछ्य दिया। लंका के
लिये दूसरी पारी में लकमल और सनाका नें 3-3 विकेट झटके। मैच में लकमल ने 7 जबकि
सनाका ने 5 विकेट अपने नाम किये।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैंच 24 नवंबर
से नागपुर में खेला जायेगा।
No comments:
Post a Comment