टीम
इंडिया नागपुर में 24 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का
दूसरा मैच खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम
के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को निजी कारणें से
छुट्टी दी गई है। दूसरे टेस्ट के लिये भुवनेश्वर के स्थान पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर
विजय शंकर को टीम में शामिल किया है जबकि शिखर धवन की जगह अभी किसी अन्य खिलाडी का
नाम सामने नही आया है।
बता दें
कि मेरठ में 23 नवंबर को भुवनेश्वर की शादी है, जिसके चलते टीम इंडिया
के इस तेज गेंदबाज नें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिये बीसीसीआई
से छुट्टी की मांग की थी। वहीं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी निजी कारणों से सिर्फ
दूसरे टेस्ट के लिये छुट्टी की मांग की थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड ने पहले टेस्ट के बाद प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि भुवनेश्वर कुमार और
धवन को 14 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के
अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी मांगी थी। उनकी मांग को
स्वीकार कर लिया गया है। शिखर धवन के दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने के कारण
नागपुर में होने वाले मैच में मुरली विजय का राहुल के साथ ओपनिंग पर उतरना लगभग तय
है जबकि भुवनेश्वर की जगह शामिल हुये ऑलराउंडर विजय शंकर को अगले
टेस्ट में मौका मिलना बेहद मुश्किल है क्योंकी अगर भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की
जरूरत पड़ती है तो उमेश यादव और शमी के साथ इशांत उतर सकते हैं। शिखर धवन दिल्ली
में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे
No comments:
Post a Comment