ब्रिसबेन के गाबा में हो रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने
मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड
नें अपनी दूसरी पारी में 33 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिये है जबकि आस्ट्रेलिया पर
उसकी बढ़त अभी कुल 7 रनों की ही हुर्इ है।
आस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की एशेज ऐतेहासिक सीरीज खेलने गयी
इंग्लैड की युवा टीम टीम, ब्रिसबेन के गाबा मैदान में शुरू हुये पहले टेस्ट में
पिछड़ती हुयी नज़र आ रही है। इंग्लैंड नें अपनी दूसरी पारी में 33 के स्कोर पर 2
विकेट गंवा दिये है और उसकी कुल बढ़त 7 रनों की ही हुर्इ है जबकि चौथे और पांचवें
दिन का खेल अभी शेष है। यंहा से इंग्लैंड के लिये पहला टेस्ट बचाना बेहद मुश्किल
लग रहा है। मैच में वापस आने के लिये इंग्लैंड को चौथे दिन तक बल्लेबाजी करनी होगी
लेकिन इंग्लैड की युवा टीम टीम का आस्ट्रेलियार्इ गेंदबाजी के सामने पूरे दिन तक
टिक पाना आसान नही होगा।
इंग्लैंड द्रारा पहली पारी में बनाये गये 302 रनों के जबाब में आस्ट्रेलिया
ने पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद 141 रनों और शान मार्श के 51 रनों
की मदद से 328 रन बनाकर, पहली पारी के आघार पर 26 रनों की बड़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया
की शीर्ष बल्लेबाजी क्रम भी कुछ ख़ास नही कर सका। एक समय आस्ट्रेलिया 76 के स्कोर
पर 4 विकेट गंवा चुका था। पर यंहा से कप्तान स्टीव स्मिथ नें मार्श के साथ मिलकर
टीम को संकट से उबारा। दोनों ने पांचवे विकेट के लिये 99 रनों की महत्वपूर्ण
साझेदारी निभायी। इंग्लैंड के लिये ब्रोड नें 3 और एंडरसन और मोइन अली ने 2-2
विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 33 रन जोड़कर
कुक और विंस के विकेट गंवा दिये हैं। अब यंहा से चौथे दिन इंग्लैंड को मैच बचाने
के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। हेजलवुड ने शुरूआती दोनों विकेट अपने नाम किये।
No comments:
Post a Comment