कोलकाता टेस्ट का तीसरा दिन भी लगभग श्री लंका के ही नाम रहा। श्रीलंका
की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा कर 165 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक दिनेश
चंडीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर खेल रहे है। हालांकि श्री लंका
अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से सात रन पीछे है। टेस्ट के चौथे दिन श्री
लंका, भारत पर कम से कम 100 रन की बढ़त बनाने की कोशिश जरूर करेगा।
सुबह भारतीय टीम कल के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 74 रनों से आगे खेलने उतरी और कुल 98 रन
जोडकर 172 रन बनाकर आल आउट हो गयी। भारत के लिये चेतेश्वर
पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन जबकि ऋद्धिमान साहा ने 29 और मोहम्मद शमी ने 24 रन
बनाये। हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने भी टीम के लिये 22
रनों का योगदान दिया। टीम का शीर्षक्रम फेल रहा लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत
भारत 150 का आंकडा ब़डी मुश्किल से पार कर सका। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके जबकि लहिरू, सनाका और परेरा
ने 2-2 विकेट हासिल किये। आपको बता दें कि अगर भारत यह मैच नही जीत पाता है तो वह
घरेलु मैदानों पर जीत का शतक नही लगा सकेगा। भारत ने अभी तक अपनी धरती पर 97 मैचों
में जीत हासिल की है। भारत को 100 का आंकडा पार करने के लिये अगली सीरीज का इंतजार
करना पडेगा।
No comments:
Post a Comment