Pages

Thursday, November 16, 2017

जीत के क्रम को आगे बढाने उतरेगी टीम इंडिया


भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानि गुरूबार से कोलकाता में खेला जायेगा। टीम इंडिया यंहा पुरानी लय में ही खेलना चाहेगी। टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर 9-0 को आगे बढाने पर होंगी। इसके अलावा भारतीय टीम सीरीज के तीनों मैच को जीतकर अपने घरेलु मैदानों में जीत का शतक पूरा करने की भी कोशिश करेगी। भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 261 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 97 में उसे जीत और 52 में हार मिली है जबकि 111 मैच ड्रा और एक टाई रहा है।
इसके अलावा कोहली भी कप्तान के रूप में इस टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर उनकी अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्वीप करती है, तो वह भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।
यह टेस्ट सीरीज भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के लिये भी अहम है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन को अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए और 8 विकेट चाहिए। उन्होंने अब तक 52 टेस्ट खेले है। अगर अश्विन इस सीरीज में 300 विकेट पूरे करतें हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली के 56 टेस्ट में लिये 300 विकेट का रिकॉर्ड तोड देंगे। उधर रवींद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज और नंबर एक आलराउंडर बन सकतें हैं। अभी वे दोनो सूची में नंबर दो हैं। बता दें कि गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और आलराउंडरस में शाकिव अल हसन शीर्ष पर हैं।   
कोलकाता में आंकडे
टीम इंडिया ने कोलकाता में अब तक 40 टेस्ट खेलें हैं। इनमें 12 में जीत और 19 मैच ड्रा रहे हैं। इडेन गार्डन पर इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लछमण का रिकार्ड शानदार रहा है। उन्होंने यहां 10 मैचो में 1217 रन बनायें हैं। इन रनों मे मार्च, 2001 में इसी मैदान पर बनाये गये 281 रन सहित 5 शतक शामिल हैं। गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने यंहा 7 मैचो में 46 विकेट लिये। मौजूदा भारतीय टीम में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन का रिकार्ड ही इस मैदान पर सही है। रविचंद्रन अश्विन नें यंहा 4 मैचों की बल्लेबाजी में 1 शतक सहित 271 रन बनायें हैं, गेंदबाजी में उन्होनें 18 विकेट भी झटके हैं। अव इस मैच में टीम के अन्य खिलाडी अपना रिकार्ड ठीक करने के इरादे से खेलेंगे जबकि अनुभवहीन टीम को लेकर आए लंका के कप्तान दिनेश चांडीमल भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत की तलाश करेगी। उनके लिए राह आसान नहीं होगी उनका भरोसा एंजेलो मैथ्यूज और बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ पर होगा। जो 2009 में यहां दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम में भी थे।

No comments:

Post a Comment