Pages

Sunday, November 26, 2017

नागपुर टेस्ट में भारत जीत से 9 विकेट दूर


नागपुर में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरो मैच में भारत ने पूरी तरह से श्रीलंका को बैकफुट पर भेज दिया है। मैच जीतने के लिये भारत को सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है जबकि 2 दिन का खेल शेष है। बता दें कि श्रीलंका के पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी आज 610 रन बनाकर घोषित की और 405 रनों की विशाल बढ़त हासिल की, जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा कर 21 रन बना लिए हैं।
इससे पहले भारत की तरफ से पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। कल मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाये तो आज रोहित शर्मा ने नाबाद ने भी 102 रनों की पारी खेली उधर कप्तान विराट कोहली ने भी आज दोहरा शतक ठोंक दिया। उन्होने 213 रन बनाए और टीम का स्कोर 610  तक पहुंचाया।
आज तीसरे दिन भारत ने कल के स्कोर 312/2 से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (143) के रूप में लगा। चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे (2) के रूप में गिरा। इसके बाद विराट कोहली दोहरा शतक (213) लगाकर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुये। इसके बाद छठे विकेट के रूप में आर. अश्विन (5) आउट हो हुए, इसके बाद भारत ने अपना कोर्इ विकेट नही खोया। 610 के कुल स्कोर पर जैसे ही रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया उसी समय कोहली ने बिना देर किये पारी घोषित कर दी।

No comments:

Post a Comment