कोलकाता में चल रहे पहले टेस्ट का नतीजा निकलना अब मुश्किल हो गया है।
पांचवे और अंतिम दिन के लंच सेशन तक भारत
नें अपनी दूसरी पारी में 251 रन 5 विकेट के नुकसान पर
बना लिये हैं, और उसकी कुल बढ़त 129 रनों की हो चुकी है। अब यहां से पहला टेस्ट के
ड्रा होने के आसार नजर आने लगे हैं। अब सिर्फ 2 सत्रो का ही खेल बचा है। बता दें कि टेस्ट के शुरूआती दो दिन बारिश से
प्रभाबित रहे थे, जिससे काफी ओवरों खेल खराब़ हो गया था।
आज सुबह भारत ने कल के स्कोर 171/1 से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन कल के नाबाद
बल्लेबाज राहुल और पुजारा कुछ खास नही कर सके। राहुल कल के स्कोर में 6 रन जोड़कर 79
पर जबकि पुजारा 20 रन जोड़कर 22 रनों पर पवेलियन लौट गये। रहाणें शुन्य पर लकमल का
शिकार बनें। लकमल ने आज 3 विकेट लिये। लंच तक विराट कोहली (41) और जडेजा (0) पर
क्रीज पर खेल रहे थे।
इससे पहले कल श्री लंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाये और भारत
पर 128 रनों की उपयोगी बढ़त हासिल करके मैच पर अपनी पकड़ बना ली। लेकिन कल का खेल
खत्म होने तक भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुये लंका पर 49 रनों की बढ़त
हासिल कर ली। लोकेश राहुल और शिखर घवन नें पहले विकेट के लिये 166 रन जोड़कर टीम
को संकट से निकाल लिया। हालांकि धवन (94) अपना शतक लगाने से चूक गये।
No comments:
Post a Comment