वनडे क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज द्रारा बनाया गया सर्वाधिक
स्कोर 264 रन आज ही के दिन तीन साल पहले बना था। बता दें कि भारत और और श्रीलंका
के बीच 3 मैचों की
टेस्ट सीरीज 16 नवंबर से
शुरू हो रही है। सिरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला
जाएगा जहां 3 साल पहले
आज ही के दिन टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित
शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी।
श्रीलंका के ही खिलाफ खेले जा रहे 5 वनडे मैचों की सीरीज के
चौथे मैच में भारत ने टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 404 रन
वनाये। पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 173 गेंदो का सामना करते
हुये 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाये। आज तक कोई बल्लेबाज उनके इस
रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है। यह रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में दूसरा दोहरा
शतक था और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम के विशाल स्कोर के
जवाब में श्रीलंका टीम 251 रन बनाकर
ऑलआउट हो गई थी और मैच 153 रन से हार
गई थी। बता दें कि एक साल पहले 2013 में रोहित शर्मा ने 2 नवंबर को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ शानदार 209 रनों की
पारी खेली थी। यह उनका पहला दोहरा शतक था। चिन्नास्वामी स्टेयडियम में हुए
इस मैच में रोहित ने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए थे। उनकी पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल थे। इसके साल भर बाद
ही रोहित ने यहां कोलकाता में अपना ही रिकार्ड तोडते हुये वनडे का सर्वाधिक
व्यकितगत स्कोर अपने नाम किया।
No comments:
Post a Comment