राजकोट में हुये
दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 40 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज को
1-1 से बराबर कर लिया है। 197 रनों के लछ्य का पीछा करते हुये भारत की टीम कुल 156
रन ही बना सकी। पारी की शूरूआत करने उतरे रोहित (5) और धवन (1) वुरी तरह फेल रहे।
हालांकी युवा अय़्य़र (23) ने कुछ अच्छे शाट जरूर दिखाय़े लेकिन वह अपनी पारी को लंबा
नही ले जा सके। कोहली (65) ने मैच में वापस आने की कोशिश की लेकिन उनके जाते ही
भारत की हार पक्की हो गयी थी। अंत में धोनी भी अपना 50 रन बनाने से भी चूक गये।
उनहोंने (49) रन की पारी खेली। न्यूज़ीलैंड के लिये वोल्ट ने 4 विकेट लिये। इससे
पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुय़े न्यूज़ीलैंड ने निर्धरित 20 ओवरों में अपने बल्लेबाजों के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का
विशाल स्कोर खडा कर दिया। सलामी बल्लेबाज मुनरो ने
भारतीय गेंदबाजो की खब़र लेते हुये 58 गेंदो में नाबाद 109 रनों की पारी खेली। उनके
अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज
गुप्टिल (45) ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिये महज्र
11 ओवरों में 105 रन की साझेदारी पूरी की। हालांकि गुपटिल अपना 50 रन पूरा करने से
पहले आउट हो गये लेकिन मुनरो ने अपना शतक महज 54गेंदों में पूरा करके भारतीय
गेंदबाजी की दम निकाल ली। कप्तान ने 18 रन जवकि टाम ब्रूस ने 18 रन का योगदान अपनी
टीम को दिया। भारत के लिये पहला मैच खेल रहे सिराज और चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम
किया। मैच में शतक लगाने वाले मुनरो को मैन आफ दा मैच मिला। बता दें कि सीरीज का अंतिम,
तीसरा और निणार्यक मैच 7 नवंबर को तिरूवनंवतपुरम में खेला जायेगा।
No comments:
Post a Comment