Pages

Monday, November 20, 2017

टेस्ट के पांचो दिन खेलकर पुजारा ने हासिल की गज़ब उपलब्धि


राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दूसरी दीवार बने टेस्ट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में हुये अजब टेस्ट में एक गज़ब उपलब्धि हासिल कर ली है। चेतेश्वर पुजारा ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ईडन गार्डन में खेले गये पहले टेस्ट के दौरान पुजारा टेस्ट के पांचों दिन में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे, और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए चुकें हैं। इससे पहले यह कारनामा भारतीय बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री कर चुकें हैं।
टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 8 रन, दूसरे दिन नाबाद 39 रन, तीसरे दिन 5 रन, चौथे दिन नाबाद 2 रन और पांचवें दिन 22 रन बनाए। इस तरह पुजारा ने मैच के पांचो दिन बल्लेबाजी की। दिलचस्प लगेगा सुनने में कि पुजारा से पहले एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ने भी यह कारनामा ईडन गार्डन्स में ही किया था।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया और भारतीय टीम यह मैच जीतने से महज 3 विकेट दूर रह गय़ी। यह बड़ा अज़ब और दिलचस्प रहा कि श्रीलंका पहले तीन दिन तक यह मुकाबला जीतने की स्थिति में था, लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा पासा पलटा कि अंत में श्रीलंकाई चीतों को मैच ड्रॉ कराने में तक पसीना छूट गया। अगर ख़राब रोशनी के चलते मैच जल्दी समाप्त नही होता तो भारत यह रोमांचक मैच जीत जाता।


No comments:

Post a Comment