टेस्ट के चौथे दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने श्री लंकाई टीम पर
जबरदस्त प्रहार करते हुए सीरीज के पहले मैच में लाजबाब वापसी कर ली है। टेस्ट के शुरुआती तीनों
दिन टीम इंडिया बैकफुट पर रही लेकिन आज चौथे दिन लंच के बाद भारत ने लंका पर हमला
बोलते हुए, उसके यहां भारतीय घरती पर पहली टेस्ट जीत के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। अब यहाँ
से श्री लंका को मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा। मैच की मौजूदा स्थिति देखते हुए
पहला टेस्ट ड्रा की तरफ जा रहा है।
लंच के बाद भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो
सबसे पहले उसकी नज़र लंकाई टीम द्वारा ली हुई 128 रनों बढ़त को उतारने पर थी। लिहाजा
शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पहली पारी में हुई गलती को ना दोहराते हुए टीम को पहले
विकेट के लिए 166 रनों के शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी।
शिखर धवन ने 116 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 94 रनों की पारी खेली।
हालांकि वे अपने शतक से जरूर चूक गए। स्टंप्स तक इंडिया ने 39.3 ओवर 1 विकेट के
नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं, और भारत की कुल बढ़त 49 रनों की हो गयी है।
लोकेश राहुल 113 गेंदों 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर और जबकि पुजारा 2 रन बनाकर
नाबाद रहे। कल टेस्ट के अंतिम दिन राहुल की नज़र अपने शतक पर रहेगी जबकि टीम इंडिया
को लंका पे पलटबार करने के लिए लंच तक कम से कम 200 रन और बनाने होंगे। अंतिम दो
सत्रों में 250 रनों का टारगेट हासिल करना श्री लंका के लिए आसान नही रहेगा।
इससे पहले इडेन
गार्डन में आज सुबह श्री लंका ने कल के स्कोर 165 पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू
किया और जल्दी ही भारत के 172 रनों के स्कोर को पार किया। कल मांसपेशियों में
खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गये मोहम्मद शमी ने सुबह मैदान पर वापसी करते हुये
लंकार्इ टीम को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होनें 200 रनों के
कुल स्कोर पर निरोशन डिकवेला (35) को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी। और अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार नें सनाका को
आउट कर दिया जबकि उसके अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान दिनेश चांडीमल (28)
को आउट करके भारत को थोडी राहत दिलायी। उधर लंका के लिये गेंदबाजी में कुल 2 ओवर
फेंकने बाले रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुये 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम
को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी। भारत के लिये शमी और भुवनेश्वर कुमार नें 4-4 विकेट जबकि उमेश
यादव ने 2 विकेट अपने नाम किये। अश्विन और जडेजा ने मिलकर पारी में कुल 9 ओवर ही
फेंके।
No comments:
Post a Comment