गाबा मैदान में शुरू हुये एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लड़खडाता
हुआ नज़र आया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैड ने आज से शूरू हुये पहले टेस्ट के
पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिये हैं, और अब यंहा उसके छोटे स्कोर
पर सिमटने के आसार दिख रहे हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक मोइन अली और डेविड मलन
पिच से नाबाद लौटे।
5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट आज भारतीय समयानुसार सुबह साढे
पांच बजे ब्रिसबेन के गाबा मैदान में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नें
पारी के तीसरे ही ओवर में इंग्लैड के अनुभबी खिलाड़ी एलिस्टर कुक को 2 रन पर आउट
करके इंग्लैड को बड़ा झटका दिया। पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैड ने संभलकर खेलना
शुरू किया, और तीसरे विकेट के लिये स्टोनमैन (53) और जेम्श विँश (83) ने 125 रनों
की साझेदारी कर इंग्लैड को संभाल लिया। पैट कमिंस नें स्टोनमैन को बोल्ड किया,
इसके बाद विंश भी रनआउट हो लिये। तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैड के कप्तान पर
प्रेशर साफ देखा जाने लगा। इंग्लैड के कप्तान ने 50 गेंदो का सामना करने के बाद
कुल 15 रन बनाये, उन्हे भी पैट कमिंस नें आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने तक मोइन
अली (13) और डेविड मलन (28) रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन आस्ट्रेलिया के लिये पैट
कमिंस नें 2 जबकि मिचेल स्टार्क नें 1 विकेट हासिल किया।
No comments:
Post a Comment