Pages

Friday, November 17, 2017

दूसरे दिन भी जारी रही बारिश की मार


कोलकाता के इडन गार्डन में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। लेकिन मैच के आज दूसरे दिन भी बारिश की मार जारी रही, जिस कारण आज दो सेशन में सिर्फ 21 ओवरों का ही खेल संभव हो सका।
मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक बारिश होने की संभावना जतायी है। कल टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते कुल 11.5 ओवरों का ही खेल हुआ था। आज दूसरे दिन भी बारिश का बोलबाला रहा। रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच आज सिर्फ दो सेशन में ही खिलाडी मैदान पर उतर सके। जिसमें सिर्फ 21 ओवरों का ही खेल हो पाया।
भारत ने दूसरे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा से पहले 32.5 ओवरों में 5 विकेट गंवा कर 74 रन बना लिए थे हैं। आज दूसरे दिन भारत ने रहाणें (4) और अश्विन (4) के विकेट खोए। ऋद्धिमान साहा (6 रन) और चेतेश्वर पुजारा (47 रन) कल पारी को आगे बढायेंगे। श्रीलंका के लिये पहले दिन लकमल ने 3 जबकि शनाका ने आज 2 विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment