भारत दौरे पर पहली टेस्ट जीत की तलाश में जुटी श्रीलंकाई टीम
की यह अच्छी शुरुआत कहा जायेगा।
कोलकाता में शुरू हुये सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी
तरह से श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के नाम रहा। बारिश और खराब रोशनी के
कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हो पाया जिसमें लकमल पूरी तरह से छाए रहे। इस तेज गेंदबाज
ने छह ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
कोलकाता के इडेन गार्डन में आज पहले टेस्ट का पहला दिन था।
जोकि बारिश से पूरी तरह प्रभावित रहा। मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे
के देरी से शुरू हुआ। इसी बीच श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने आसमान में छाए
बादलों और मौसम के मिजाज के समझते हुये टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिन का खेल
समाप्त घोषित किए जाने से पहले जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया तब पुजारा आठ
रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है। इससे
पहले र्डडन गार्डन्स की घसियाली पिच का पूरा फायदा उठाते हुए लकमल ने मैच की पहली
ही गेंद पर लोकेश राहुल (0) को चलता
किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (8 रन) अगले ओवर में लकमल की गेंद को विकेट पर खेल
गए। और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। श्रीलंका के कप्तान चांडीमल ने तेज गेंदबाजी के
अनुकूल हालात को देखते हुए चार स्लिप और गली लगाकर गेंदबाजी की शुरुआत की। इसका
फायदा उन्हें मैच की पहली ही गेंद से मिला। चायकाल के बाद खेल दोबारा शुरू होने पर
लकमल ने कप्तान विराट कोहली (0) को भी एलबीडब्लू करके मेजबान टीम को तीसरा झाटका दिया। खराब
रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद फिर शुरू नहीं हो पाया। दिन का खेल समाप्त
होने पर भारत का स्कोर 11.5 ओवर में 17/3 था और पुजारा (8) और रहाणे (0)
क्रीज पर हैं। भारत दौरे पर पहली टेस्ट जीत की तलाश में जुटी श्रीलंकाई टीम की यह
अच्छी शुरुआत कहा जायेगा।
No comments:
Post a Comment