Pages

Monday, November 13, 2017

आगामी टेस्ट सीरीज में लगेगी रिकार्डस् की झडी


भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नंवबर से कोलकाता में शूरू होगा। इस सीरीज के दौरान कर्इ रिकार्ड बनते और टूटते दिखने की संभावना दिख रही है।
गौरतलब है कि तीन महीने पहले भारतीय टीम, श्रीलंकाई टीम का उसी की धरती पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर के लौटी थी। अब तीन महीनों के बाद लंका की टीम भारत में तीन-तीन मैचों की टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलने आ रही है। बता दें कि इन तीन महीनों में भारत ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को रौंदा है जबकि लंका ने पाकिस्तान को हराया है। अब अपने घर पर खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखकर क्लीन स्वीप करती है, तो वह स्वदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में जीत का शतक पूरा कर लेगी, इसके अलावा विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में दूसरे स्थान पर भी काबिज हो जाएंगे जबकि लंका की टीम भी भारत की धरती पर अपना पहला टेस्ट जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। बता दें भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। दिलचस्प लगेगा सुनने में कि अगर भारत अपनी घरती पर जीत का शतक पूरा करता है तो ऐसे में श्रीलंका के नाम इस सीरीज में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है, जिस पर उसे कतई नाज नहीं होगा। सीरीज के किसी एक मैच में भी उसे हार मिलती है तो उसका टेस्ट मैचों में हार का शतक पूरा हो जाएगा।
भारत अगर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने में सफल रहता है, तो उसकी घरेलू सरजमीं पर जीत की संख्या 100 पर पहुंच जाएगी और यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह ऑस्ट्रेलिया (234) और इंग्लैंड (212) के बाद तीसरा देश होगा। भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 261 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 97 में उसे जीत और 52 में हार मिली है जबकि 111 मैच ड्रा और एक टाई रहा है। अभी स्वदेश में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड में भारत चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सरजमीं पर 98 जीत दर्ज की हैं, लेकिन उसे दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। इस लिहाज से भारत उससे पहले 100 का आंकडा पार कर सकता है।
भारत ने 1932 से अबतक 515 मैच खेले हैं जिनमें 158 में हार, 142 में जीत, 214 ड्रा और 1 मैच टाइ रहा है।
उधर श्रीलंका ने अब तक 264 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 99 टेस्ट उसने गंवाए हैं। एक और हार से वह 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच गंवाने वाली दुनिया की आठवीं टीम बन जाएगी। टेस्ट खेलने वाले देशों में अभी श्रीलंका के अलावा जिंबाब्वे और बांग्लादेश भी इस सूची में शामिल नहीं हैं। इन तीनों टीमों को टेस्ट दर्जा काफी बाद में मिला था।

श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा जबकि अगले दो मैच नागपुर और नई दिल्ली में खेले जाएंगे। इस दौरान लंका की टीम भारत में अपना पहला टेस्ट जीतने की कोशिश करेगी। श्रीलंका अब तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। उसने भारतीय सरजमीं पर 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने दस में जीत दर्ज की जबकि बाकी सात ड्रा रहे। भारत ने इससे पहले सन 1993-94 में श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में क्लीन स्वीप किया है।

कोहली भी कप्तान के रूप इस टेस्ट सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर उनकी अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका का क्लीन स्वीप करती है, तो वह भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे। कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है। इस समय वह धोनी (60 टेस्ट में 27 जीत) और सौरव गांगुली (47 टेस्ट में 21 जीत) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। यही नहीं कोहली के पास भारतीय सरजमीं पर भी सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका रहेगा। अभी धोनी (30 मैचों में 21 जीत) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 मैचों में 13 जीत) उनसे आगे हैं। कोहली के नेतृत्व में भारत ने स्वदेश में 16 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा कोहली 20 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के 19वें कप्तान भी बन जाएंगे। उन्हें हालांकि दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 टेस्ट में 53 जीत) के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।

विराट के अलावा लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अश्विन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ ही अगस्त में खेला था। 16 नवंबर से खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर अपनी वापसी को यादगार बना सकते हैं। दरअसल, अश्विन के पास एक बार फिर कंगारू गेंदबाज डेनिस लिली को पछाड़ने का मौका है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के इस फिरकी गेंदबाज ने अब तक 52 मैचों में 25.26 के औसत से 292 विकेट झटके हैं और वह 300 विकेट पूरे करने से महज 8 विकेट दूर हैं। अश्विन श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। डेनिस लिली की बात करें तो उन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने अभी सिर्फ 52 टेस्ट ही खेले हैं।
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट डेनिस लिली को ही पीछे छोड़ा था। हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने ये कारनामा किया था। अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 45वें टेस्ट मैच में हासिल की थी जबकि डेनिस लिली को 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 48 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट - 16-20 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट - 24-28 नवंबर, नागपुर
तीसरा टेस्ट - 2-6 दिसंबर, दिल्ली

No comments:

Post a Comment