Pages

Monday, November 13, 2017

नेपाल से हारा भारत, राहुल द्रविड ने दी नेपालियों को बधार्इ


मलेशिया में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जिसमें नेपाल ने अपने कप्तान दीपेंद्र सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत को 19 रन से हराया दिया है। इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान व भारतीय u19 टीम के कोच राहुल द्राविड ने नेपाल की टीम को बधार्इ दी है। वे हमेशा अपनी शालीनता के लिए जाने जाते रहे हैं। अब संन्यास लेने के बाद भी वो उसी शालीनता और सादगी का परिचय दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला, जब भारतीय अंडर-19 टीम को पहली बार हराने वाली नेपाल टीम को उन्होंने खुद जाकर बधाई दी। राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं और रविवार को मलेशिया में हुए एशिया कप के एक मुकाबले में नेपाल की टीम ने भारत को हरा  दिया। इसके बाद राहुल द्रविड़ नेपाल टीम के पास गए और उन्हें मुबारकबाद ही। नेपाल ने किसी भी स्तर पर पहली बार भारतीय टीम को हराया है, जिससे इस जीत का महत्व और भी बढ़ जाता है।
बता दें कि अंडर 19 एशिया कप के एक मुकाबले में नेपाल ने भारत को 19 रनों से हरा दिया है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपेंद्र के 88 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए जबकि जितेंद्र सिंह ठाकुरी ने 33 रनों का योगदान दिया दीपेंद्र ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 48.1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गईभारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आदित्य ठाकरे और अभिषेक शर्मा रहे इन दोनों गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिला जबकि विवेकानंद तिवारी, मनदीप सिंह, शिवा सिंह और आर्थव ताइडे को एक-एक विकेट मिला

No comments:

Post a Comment