Pages

Monday, November 27, 2017

कोहली को आराम, रोहित को मिली वनडे की कमान


श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है। साथ ही तीसरे टेस्ट के लिये भी बीसीसीआई ने शिखर धवन को फिर से टीम शामिल कर लिया है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसका अंतिम मैच दिल्ली में 2 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी।
वनडे सीरीज के लिए मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल टीम में दो नए चेहरे हैं। वंही मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में स्थान बनाने में सफल रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम :
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , सिद्धार्थ कौल.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया : 
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) , रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो, शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर.

नागपुर टेस्ट में भारत की बड़ी जीत


नागपुर में हुए सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्री लंका को पारी और 239 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज़ का पहला टेस्ट ड्रा रहा था। अब श्री लंका को सीरीज़ में हार से बचने के लिए 2 दिसम्बर से दिल्ली में शुरू होने वाले मैच तीसरे और अंतिम टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

आज मैच के चौथे दिन श्री लंका ने कल के स्कोर 22/1 से आगे खेलना शुरू किया। जिस तरह उम्मीद की जा रही थी कि भारत जल्द ही इस मैच को ख़त्म कर देगा आज सुबह भारत ने बिल्कुल वही किया। लंच तक भारतीय गेंदबाजों ने श्री लंका के 8 विकेट 110 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए, और लंच के बाद पूरी टीम को 166 रन पर समेटकर पारी और 239 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली। कप्तान दिनेश चांदीमल (61) ही कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। भारत के लिए अश्विन ने 4 जबकि जडेजा, इशांत और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके। विराट कोहली को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ दा मैच मिला वहीं अश्विन ने टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लिए। सबसे कम मैच खेलकर उन्होंने यह आंकड़ा पार किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है।

पहले टेस्ट में कंगारूओं नें अंग्रेजों को धोया


ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट के पहले दिन से ही इंग्लिश टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली, जिससे मैच इंग्लैंड के हाथों से निकलने लगा था। अंत में 170 रनों के मामूली लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे दिन आसानी से हासिल करके इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए। इसके जबाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत 328 रन बनाकर इंग्लैंड पर 26 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में कुछ ख़ास नही कर सका। जिससे मैच ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुक लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड 200 का आंकड़ा भी पार नही कर सका। पूरी इंग्लिश टीम मात्र 195 रनों पर सिमट गयी। जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को सिर्फ 170 रनों के लक्ष्य मिला। इंग्लैंड टीम के लिए कप्तान जो रुट ने सबसे ज्यादा 51 रन जबकि मोइन अली ने 40 और बेयरस्टो ने 42 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में स्टार्क, हेजलवुड और ल्योन ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। मिचेल स्टार्क ने पूरे मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया। उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। बेंक्राफ्ट ने 82 जवकि वार्नर ने 87 रन बनाए। मैच में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ दा मैच मिला। सीरीज का दूसरा मैच 2 दिसम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Sunday, November 26, 2017

नागपुर टेस्ट में भारत जीत से 9 विकेट दूर


नागपुर में चल रहे भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरो मैच में भारत ने पूरी तरह से श्रीलंका को बैकफुट पर भेज दिया है। मैच जीतने के लिये भारत को सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है जबकि 2 दिन का खेल शेष है। बता दें कि श्रीलंका के पहली पारी के 205 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी आज 610 रन बनाकर घोषित की और 405 रनों की विशाल बढ़त हासिल की, जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा कर 21 रन बना लिए हैं।
इससे पहले भारत की तरफ से पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए। कल मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाये तो आज रोहित शर्मा ने नाबाद ने भी 102 रनों की पारी खेली उधर कप्तान विराट कोहली ने भी आज दोहरा शतक ठोंक दिया। उन्होने 213 रन बनाए और टीम का स्कोर 610  तक पहुंचाया।
आज तीसरे दिन भारत ने कल के स्कोर 312/2 से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (143) के रूप में लगा। चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे (2) के रूप में गिरा। इसके बाद विराट कोहली दोहरा शतक (213) लगाकर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुये। इसके बाद छठे विकेट के रूप में आर. अश्विन (5) आउट हो हुए, इसके बाद भारत ने अपना कोर्इ विकेट नही खोया। 610 के कुल स्कोर पर जैसे ही रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया उसी समय कोहली ने बिना देर किये पारी घोषित कर दी।

कोहली के खेल में हुये बड़े-बड़े फेल


विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन अपना 19वां टेस्ट शतक और 5वां दोहरा शतक लगा दिया है, और इस शतक के साथ कोहली नें इस साल (2017) में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर (2005-06) में 9 इंटरनेशनल शतक थे। वहीं ग्रीम स्मिथ के नाम भी एक कैलेंडर ईयर में इतने ही इंटरनेशनल शतक थे।
इसके अलावा विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 49 पारियों में 12 टेस्ट शतक जड़ कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया।

बल्लेबाजों की बदौलत भारत बना सकता है बड़ी बढ़त


नागपुर में चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यंहा भारत अपने बल्लेबाजों की बदौलत श्री लंका पर बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश करेगा। कप्तान कोहली श्री लंका को कम से कम 300 रनों की लीड के नीचे दबाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि श्री लंका द्रारा पहली पारी में बनाये गये 205 रनों के जबाब मे भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिये हैं, भारत की कुल बड़त 107 रनों की हो चुकी है, और आज को मिलाकर अभी तीन दिन का खेल शेष है ऐसे में भारत अपनी पारी जल्दी घोषित ना कर के लंका टीम पर 300 रनों की लीड जरूर ले सकता है।

भारतीय पारी की बात करें तो मुरली विजय शतक लगा चुकें हैं। पुजारा शतक और कोहली अर्द्रशतक लगाकर अभी भी खेल रहें हैं जबकि रहाणे, रोहित का आना अभी बाकी है। लिहाजा टीम बडे स्कोर के लिये जा सकती है। अब देखना होगा कि विराट किस रणनीती के तहत आज का खेल खेलेंगे। 

Saturday, November 25, 2017

पुजारा-विजय के शतक, विशाल बढ़त की ओर भारत


नागपुर में चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यंहा भारत ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है। श्री लंका द्रारा पहली पारी में बनाये गये 205 रनों के जबाब मे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिये हैं, दूसरे दिन मैदान से विराट कोहली (54) और पुजारा (121) नाबाद लौटे, भारत की कुल बड़त 107 रनों की हो चुकी है।

आज भारत ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मुरली विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 209 रन जोड़े। हेराथ की गेंद पर आउट होने से पहले मुरली विजय ने 221 गेदो पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से करियर का 10वां शतक पूरा किया, उन्होने 128 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी को आये कप्तान कोहली ने कोर्इ विकेट नही गिरने दिया और भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 300 के पार ले गये। अब यंहा से भारत विशाल बढ़त की तरफ जाता दिख रहा है। आज चाय ब्रेक के बाद पुजारा ने भी अपना शतक पूरा किया जबकि विराट ने भी अपना अर्द्रशतक पूरा किया। अभी तीन दिन का खेल शेष है ऐसे में भारत अपनी पारी जल्दी घोषित ना कर के लंका टीम को कम से कम 300 रनों की लीड के नीचे दबाने की कोशिश करेगा। इससे पहले लंका ने पहली पारी मे 205 रन बनाये।


कप्तान की बदौलत आस्ट्रेलिया ड्राविंग सीट पर


ब्रिसबेन के गाबा में हो रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड नें अपनी दूसरी पारी में 33 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिये है जबकि आस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त अभी कुल 7 रनों की ही हुर्इ है।

आस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की एशेज ऐतेहासिक सीरीज खेलने गयी इंग्लैड की युवा टीम टीम, ब्रिसबेन के गाबा मैदान में शुरू हुये पहले टेस्ट में पिछड़ती हुयी नज़र आ रही है। इंग्लैंड नें अपनी दूसरी पारी में 33 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिये है और उसकी कुल बढ़त 7 रनों की ही हुर्इ है जबकि चौथे और पांचवें दिन का खेल अभी शेष है। यंहा से इंग्लैंड के लिये पहला टेस्ट बचाना बेहद मुश्किल लग रहा है। मैच में वापस आने के लिये इंग्लैंड को चौथे दिन तक बल्लेबाजी करनी होगी लेकिन इंग्लैड की युवा टीम टीम का आस्ट्रेलियार्इ गेंदबाजी के सामने पूरे दिन तक टिक पाना आसान नही होगा।

इंग्लैंड द्रारा पहली पारी में बनाये गये 302 रनों के जबाब में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद 141 रनों और शान मार्श के 51 रनों की मदद से 328 रन बनाकर, पहली पारी के आघार पर 26 रनों की बड़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया की शीर्ष बल्लेबाजी क्रम भी कुछ ख़ास नही कर सका। एक समय आस्ट्रेलिया 76 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था। पर यंहा से कप्तान स्टीव स्मिथ नें मार्श के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा। दोनों ने पांचवे विकेट के लिये 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी। इंग्लैंड के लिये ब्रोड नें 3 और एंडरसन और मोइन अली ने 2-2 विकेट हासिल किये। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 33 रन जोड़कर कुक और विंस के विकेट गंवा दिये हैं। अब यंहा से चौथे दिन इंग्लैंड को मैच बचाने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। हेजलवुड ने शुरूआती दोनों विकेट अपने नाम किये।


Thursday, November 23, 2017

एशेज टेस्ट के पहले दिन लड़खड़ाया इंग्लैंड



गाबा मैदान में शुरू हुये एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लड़खडाता हुआ नज़र आया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैड ने आज से शूरू हुये पहले टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिये हैं, और अब यंहा उसके छोटे स्कोर पर सिमटने के आसार दिख रहे हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक मोइन अली और डेविड मलन पिच से नाबाद लौटे।

5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट आज भारतीय समयानुसार सुबह साढे पांच बजे ब्रिसबेन के गाबा मैदान में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नें पारी के तीसरे ही ओवर में इंग्लैड के अनुभबी खिलाड़ी एलिस्टर कुक को 2 रन पर आउट करके इंग्लैड को बड़ा झटका दिया। पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैड ने संभलकर खेलना शुरू किया, और तीसरे विकेट के लिये स्टोनमैन (53) और जेम्श विँश (83) ने 125 रनों की साझेदारी कर इंग्लैड को संभाल लिया। पैट कमिंस नें स्टोनमैन को बोल्ड किया, इसके बाद विंश भी रनआउट हो लिये। तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैड के कप्तान पर प्रेशर साफ देखा जाने लगा। इंग्लैड के कप्तान ने 50 गेंदो का सामना करने के बाद कुल 15 रन बनाये, उन्हे भी पैट कमिंस नें आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने तक मोइन अली (13) और डेविड मलन (28) रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन आस्ट्रेलिया के लिये पैट कमिंस नें 2 जबकि मिचेल स्टार्क नें 1 विकेट हासिल किया।    

Tuesday, November 21, 2017

आज ही के दिन बने थे सचिन तीस हज़ारी


कल कोलकाता में समाप्त हुये पहले टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नें टेस्ट मैचों में अपना 18वां शतक पूरा किया, और इस शतक के साथ ही विराट नें अंतारष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे कर लिये। ऐसा करने बाले वे ओवरआल 8वें और सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं।

जब क्रिकेट में रिकार्डस् की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम चर्चा में लेना जरूरी हो जाता है। बता दें कि आज ही के दिन यानि 20 नवंबर को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 30 हजार रन पूरे किए थे। 2009 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ जब उन्होनें अपना 35वां रन बनाया तब इस 35वें रन के साथ ही सचिन नें अंतारष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे कर लिये। ऐसा करते ही सचिन इस शिखर तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। सचिन ने इसी मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 88वां शतक लगाया था।  
बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे तेज 25 हजार रन पूरे किए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 25 रन पूरे करने वालों में रिकी पॉंटिंग, महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, जैक कैलिस का नाम शामिल है। सचिन नें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 664 मैचों में 34357 रन बनाये हैं।


शादी के लिये भुवनेश्वर ने ली छुट्टी, निजी कारणों के चलते धवन भी हुये टीम से रीलीज


टीम इंडिया नागपुर में 24 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को निजी कारणें से छुट्टी दी गई है। दूसरे टेस्ट के लिये भुवनेश्वर के स्थान पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है जबकि शिखर धवन की जगह अभी किसी अन्य खिलाडी का नाम सामने नही आया है।
बता दें कि मेरठ में 23 नवंबर को भुवनेश्वर की शादी है, जिसके चलते टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज नें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिये बीसीसीआई से छुट्टी की मांग की थी। वहीं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने भी निजी कारणों से सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिये छुट्टी की मांग की थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले टेस्ट के बाद प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि भुवनेश्वर कुमार और धवन को 14 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी मांगी थी। उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। शिखर धवन के दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने के कारण नागपुर में होने वाले मैच में मुरली विजय का राहुल के साथ ओपनिंग पर उतरना लगभग तय है जबकि भुवनेश्वर की जगह शामिल हुये ऑलराउंडर विजय शंकर को अगले टेस्ट में मौका मिलना बेहद मुश्किल है क्योंकी अगर भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो उमेश यादव और शमी के साथ इशांत उतर सकते हैं। शिखर धवन दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे  

Monday, November 20, 2017

टेस्ट के पांचो दिन खेलकर पुजारा ने हासिल की गज़ब उपलब्धि


राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दूसरी दीवार बने टेस्ट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में हुये अजब टेस्ट में एक गज़ब उपलब्धि हासिल कर ली है। चेतेश्वर पुजारा ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, ईडन गार्डन में खेले गये पहले टेस्ट के दौरान पुजारा टेस्ट के पांचों दिन में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे, और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए चुकें हैं। इससे पहले यह कारनामा भारतीय बल्लेबाज एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री कर चुकें हैं।
टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 8 रन, दूसरे दिन नाबाद 39 रन, तीसरे दिन 5 रन, चौथे दिन नाबाद 2 रन और पांचवें दिन 22 रन बनाए। इस तरह पुजारा ने मैच के पांचो दिन बल्लेबाजी की। दिलचस्प लगेगा सुनने में कि पुजारा से पहले एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री ने भी यह कारनामा ईडन गार्डन्स में ही किया था।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर ड्रॉ हो गया और भारतीय टीम यह मैच जीतने से महज 3 विकेट दूर रह गय़ी। यह बड़ा अज़ब और दिलचस्प रहा कि श्रीलंका पहले तीन दिन तक यह मुकाबला जीतने की स्थिति में था, लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा पासा पलटा कि अंत में श्रीलंकाई चीतों को मैच ड्रॉ कराने में तक पसीना छूट गया। अगर ख़राब रोशनी के चलते मैच जल्दी समाप्त नही होता तो भारत यह रोमांचक मैच जीत जाता।


बर्षाबाधित पहला टेस्ट हुआ ड्रा, भुवनेश्वर बने मैन आफ दा मैच


कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच आज पांचवे दिन, बिना कोर्इ नतीजा निकले ड्रा पर समाप्त हो गया। इससे भारत को अपनी धरती पर 100 मैच जीतने के लिये अगली टेस्ट सीरीज का इंतजार करना पडेगा। जबकि भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत की तलाश कर रही श्री लंका की टीम को अपना सपना पूरा करने के लिये अभी और इंतजार करना पडेगा। बता दें कि इस मैच के शुरूआती तीन दिनों तक भारत बैकफुट पर रहा था। जिससे लंकार्इ टीम जीत की राह पर चल दी थी।

आज मैच के पांचवे दिन लंच के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 352/8  पर घोषित कर लंका को जीत के लिये 231 रनों का टारगेट सेट किया। भुवनेश्वर और शमी नें शुरूआती झटके देकर भारत की जीत की उम्मीद जरूर बांघी लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को जल्दी रोकना पडा। दूसरी पारी में श्री लंका टीम ने 7 विकेट खोकर 75 रन बना लिये थे। भुवनेश्वर ने दोनों पारीयों में 4-4 विकेट अपने नाम किये। उनके इस प्रदर्शन के लिये उन्हे मैन आफ दा मैच मिला।

बता दें कि कोलकाता के र्इडन गार्डन में खेला गया यह मैच शुरूआती दो दिन तक बारिश से प्रभावित रहा था। बारिश के बाद जब मौसम साफ हुआ तब श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान दिनेश चांडीमल के फैसले को सही साबित करते हुये लंकार्इ गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी सिर्फ 172 रनो पर समेट दी। जबाब में श्री लंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाकर भारत पर 122 रनें की उपयोगी बढ़त हासिल कर ली। यहां से श्री लंका की टीम जीत के सपनें देखने लग गयी। लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुये लंका पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली। और मैच को ड्रा की ओर धकेल दिया। भारत के लिये दूसरी पारी में लोकेश राहुल (79), शिखर घवन (94) की पारी खेली जबकि विराट कोहली (104) नें कोलकाता में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। इसके बाद भारत नें अपनी पारी 352/8 पर घोषित कर के लंका को जीत के लिये 231 रनों का लछ्य दिया। लंका के लिये दूसरी पारी में लकमल और सनाका नें 3­-3 विकेट झटके। मैच में लकमल ने 7 जबकि सनाका ने 5 विकेट अपने नाम किये। 
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैंच 24 नवंबर से नागपुर में खेला जायेगा।

पहला टेस्ट मुड़ा ड्रा की ओर, लंच तक 251/5 रहा भारत का स्कोर


कोलकाता में चल रहे पहले टेस्ट का नतीजा निकलना अब मुश्किल हो गया है। पांचवे और अंतिम दिन के लंच  सेशन तक भारत नें अपनी दूसरी पारी में 251 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिये हैं, और उसकी कुल बढ़त  129 रनों की हो चुकी है। अब यहां से पहला टेस्ट के ड्रा होने के आसार नजर आने लगे हैं। अब सिर्फ 2 सत्रो का ही खेल बचा है। बता दें कि टेस्ट के शुरूआती दो दिन बारिश से प्रभाबित रहे थे, जिससे काफी ओवरों खेल खराब़ हो गया था।

आज सुबह भारत ने कल के स्कोर 171/1  से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज राहुल और पुजारा कुछ खास नही कर सके। राहुल कल के स्कोर में 6 रन जोड़कर 79 पर जबकि पुजारा 20 रन जोड़कर 22 रनों पर पवेलियन लौट गये। रहाणें शुन्य पर लकमल का शिकार बनें। लकमल ने आज 3 विकेट लिये। लंच तक विराट कोहली (41) और जडेजा (0) पर क्रीज पर खेल रहे थे।

इससे पहले कल श्री लंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाये और भारत पर 128 रनों की उपयोगी बढ़त हासिल करके मैच पर अपनी पकड़ बना ली। लेकिन कल का खेल खत्म होने तक भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी करते हुये लंका पर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लोकेश राहुल और शिखर घवन नें पहले विकेट के लिये 166 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाल लिया। हालांकि धवन (94) अपना शतक लगाने से चूक गये।  

Sunday, November 19, 2017

पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान बना U19 एशिया कप का चैंपियन


किनरारा ओवल, कुआलालंपुर में खेले गए अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। अफ़ग़ानिस्तान के 248/7 के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर सिमट गई।

फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनउल्लाह और इब्राहिम ने पहले विकेट के लिये 61 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। रहमनउल्लाह के आउट होने के बाद नंबर तीन पर आये बल्लेबाज इकरम फैज़ी ने शानदार शतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इकरम फैज़ी ने अंत तक खेलते हुये 113 गेंदो पर 2 छक्कों और 10 चौकों की सहायता से 107 रन बनाये। उनके अलावा रहमान गुल ने 40 और इब्राहिम ज़दरण ने 36 रनों की उपयोगी पारियां खेली थी। पाकिस्तान के मुहम्मद मूसा ने 3 विकेट लिए थे।

जवाब में पाकिस्तान की पारी को मुजीब ज़दरण ने जबरदस्त झटका दिया और सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। पाकिस्तान के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पूरी टीम 22.1 ओवर में सिर्फ 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
फाइनल में शानदार शतक लगाने बाले इकरम फैज़ी को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया जबकि मुजीब ज़दरण को फाइनल में 5 विकेट सहित टूर्नामेंट के पांच मैचों में 20 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।


बता दें कि पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से बांग्लादेश को दो रन से और दूसरे सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान ने नेपाल को 7 विकेट से हराया था। मुजीब ने सेमीफाइनल में भी नेपाल के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। इससे पहले ग्रुप मैच में भी मुजीब नें 6 विकेट झटककर पाकिस्तान को 57 रनें पर समेट दिया था।

पिछली एशिया कप की विजेता भारतीय टीम को ग्रुप राउंड से ही बाहर होना पड़ा था। पहले मैच में मलेशिया को हराने के बाद अगले मैचों में उसे नेपाल और बांग्लादेश से हार का सामना करना पडा था।


टीम इंडिया ने दिखाया दम, चौथे दिन हासिल की 49 रनों की बढ़त


टेस्ट के चौथे दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने श्री लंकाई टीम पर जबरदस्त प्रहार करते हुए सीरीज के पहले मैच में लाजबाब वापसी कर ली है। टेस्ट के शुरुआती तीनों दिन टीम इंडिया बैकफुट पर रही लेकिन आज चौथे दिन लंच के बाद भारत ने लंका पर हमला बोलते हुए, उसके यहां भारतीय घरती पर पहली टेस्ट जीत के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। अब यहाँ से श्री लंका को मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा। मैच की मौजूदा स्थिति देखते हुए पहला टेस्ट ड्रा की तरफ जा रहा है।

लंच के बाद भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सबसे पहले उसकी नज़र लंकाई टीम द्वारा ली हुई 128 रनों बढ़त को उतारने पर थी। लिहाजा शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पहली पारी में हुई गलती को ना दोहराते हुए टीम को पहले विकेट के लिए 166 रनों के शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी। शिखर धवन ने 116 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 94 रनों की पारी खेली। हालांकि वे अपने शतक से जरूर चूक गए। स्टंप्स तक इंडिया ने 39.3 ओवर 1 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं, और भारत की कुल बढ़त 49 रनों की हो गयी है। लोकेश राहुल 113 गेंदों 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर और जबकि पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। कल टेस्ट के अंतिम दिन राहुल की नज़र अपने शतक पर रहेगी जबकि टीम इंडिया को लंका पे पलटबार करने के लिए लंच तक कम से कम 200 रन और बनाने होंगे। अंतिम दो सत्रों में 250 रनों का टारगेट हासिल करना श्री लंका के लिए आसान नही रहेगा।

इससे पहले इडेन गार्डन में आज सुबह श्री लंका ने कल के स्कोर 165 पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और जल्दी ही भारत के 172 रनों के स्कोर को पार किया। कल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गये मोहम्मद शमी ने सुबह मैदान पर वापसी करते हुये लंकार्इ टीम को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होनें 200 रनों के कुल स्कोर पर निरोशन डिकवेला (35) को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी।  और अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार नें सनाका को आउट कर दिया जबकि उसके अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान दिनेश चांडीमल (28) को आउट करके भारत को थोडी राहत दिलायी। उधर लंका के लिये गेंदबाजी में कुल 2 ओवर फेंकने बाले रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुये 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी। भारत के लिये शमी और भुवनेश्वर कुमार नें 4-4 विकेट जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट अपने नाम किये। अश्विन और जडेजा ने मिलकर पारी में कुल 9 ओवर ही फेंके।


श्री लंका की पहली पारी 294 रनों पर सिमटी, मिली 128 रनों की बढ़त


रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुये 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी।

कोलकाता में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में श्री लंका ने पहली पारी में 294 रन बनाकर भारत पर 128 रनों की अहम् बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में पुजारा (52) और पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से बमुश्किल 172 रन बनाये थे।

इडेन गार्डन में आज सुबह श्री लंका ने कल के स्कोर 165 पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और जल्दी ही भारत के 172 रनों के स्कोर को पार किया। कल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गये मोहम्मद शमी ने सुबह मैदान पर वापसी करते हुये लंकार्इ टीम को जल्दी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होनें 200 रनों के कुल स्कोर पर निरोशन डिकवेला (35) को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलायी। और अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार नें सनाका को आउट कर दिया जबकि उसके अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने कप्तान दिनेश चांडीमल (28) को आउट करके भारत को थोडी राहत दिलायी। उधर लंका के लिये गेंदबाजी में कुल 2 ओवर फेंकने बाले रंगना हेराथ ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुये 67 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को उपयोगी 128 रनों की बढ़त दिलायी। भारत के लिये शमी और भुवनेश्वर कुमार नें 4-4 विकेट जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट अपने नाम किये। अश्विन और जडेजा ने मिलकर पारी में कुल 9 ओवर ही फेंके।

दूसरी पारी में भारत बिना कोइ गलती किये मैच को ड्रा कराने की कोशिश करेगा। कल टेस्ट का अंतिम दिन होगा जबकि आज के दो दिन का खेल अभी शेष है।