श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
का ऐलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है और
रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई है। साथ ही तीसरे टेस्ट के लिये भी बीसीसीआई ने शिखर
धवन को फिर से टीम शामिल कर लिया है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसका
अंतिम मैच दिल्ली में 2 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू
होगी।
वनडे सीरीज के लिए मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और पंजाब के
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल टीम में दो नए चेहरे हैं। वंही मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में
स्थान बनाने में सफल रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम :
रोहित
शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , सिद्धार्थ कौल.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया :
विराट
कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) , रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो, शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर.