भारत और पाकिस्तान के बीच फ़िलहाल कोई
अंतरष्ट्रीय क्रिकेट मैच नही खेला जा रहा है, लेकिन स्विट्ज़रलैंड में खेली जा रही
आइस क्रिकेट सीरीज के एक मैच में रॉयल्स इलेवन ने डायमंड इलेवन को 6 विकेट से हरा
दिया है।
पाकिस्तान ने भारत को हराया, हम ऐसा इसलिए कह रहे
हैं, क्योंकि विजेता टीम के कप्तान पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं जबकि हारने वाली
टीम के कप्तान भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं।
आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड में बर्फ
के बीच सेंट मौरीटिज़ आइस क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज दो टी20 मैचों की है।
इस सीरीज में कई पूर्व खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
आज खेले गए पहले मैच में डायमंड्स के
कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। वीरेंद्र सहवाग
और तिलकरत्ने दिलशान ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को
जबरदस्त शुरुआत दिलायी। दिलशान के रुप में टीम डायमंड्स को पहला झटका लगा, लेकिन 56 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। महेला जयवर्द्धने ने 7 और माइक हसी ने 1 रन ही बनया। हालांकि वीरेंदर सहवाग एक छोर पर टिके रहे और ताबड़तोड़
बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए। एंड्र्यू साइमंड्स ने भी उनका
बखूबी साथ दिया और 30 गेंदों पर 40 रन बनाए। डायमंड्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल्स की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने
शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरो में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। शोएब अख्तर ने 2 और शाहिद अफरीदी ने 1 विकेट लिया।
इस लक्ष्य को रॉयल्स की टीम ने ओवैश शाह की धमाकेदार 74 रनों की पारी की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि रॉयल्स की टीम को 11 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था।
मैट प्रायर 8 रन बनाकर अजित अगरकर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ग्रीम स्मिथ और
जैक कैलिस ने पारी को संभाला। लसिथ मलिंगा ने ग्रीम स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी
को तोड़ा। स्मिथ ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए, वहीं कैलिस ने भी 27 गेंद पर 36 रन बनाए। वंही कप्तान शाहिद अफरीदी खाता भी नहीं खोल सके और रमेश
पोवार की गेंद पर मोहम्मद कैफ को कैच थमा बैठे। हालांकि ओवैश शाह एक छोर पर टिके
रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। ओवैश शाह ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। डायमंड की तरफ से रमेश पोवार ने
सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
इस तरह रॉयल्स ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच कल
खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment