चटगांव में खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा की तरफ बढ़ता दिख रहा है लेकिन ये कहना अभी जल्दबाजी है। अभी एक दिन का खेल शेष है और बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में बांग्लादेश मैच हार भी सकता है क्योंकि बांग्लादेश को अभी भी 119 रन की बढ़त उतारनी है। कल मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश अपने 7 विकेट नही बचा पाया तो बांग्लादेश मैच हार जाएगा।
मैच के हालात और पिच देखकर ऐसा होना मुश्किल है कि बांग्लादेश दूसरी पारी में जल्दी सिमट जाए।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उसने अपनी पहली पारी में 513 रन बनाए थे। मोमिनुल हक ने 176 रन बनाए थे जबकि मुशफिकुर रहीम ने 92 रन और तमीम इकबाल ने 52 रन बनाए। कप्तान मोहम्मदुल्लाह ने भी अंत तक नाबाद रहते हुए 83 रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश के 513 के जबाब में श्रीलंका ने भी विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका की पारी में तीन शतक लगे। हालांकि पहला विकेट जल्दी गिर गया था लेकिन कुसल मेंडिस और डिसिल्वा ने दूसरे विकेट के लिए 308 रनों की साझेदारी की। डिसिल्वा 173 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोशन सिल्वा ने कुसल मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़ डाले। कुशल दुर्भाग्यपूर्ण रहे और दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 196 रन बनाए। रोशन ने 109 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान दिनेश चांदीमल (87) और निरोशन डिकवेला (62) ने भी अर्धशतक लगाए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 713/9 पर घोषित की। लंका की टीम ने पहली पारी के आधार पर 200 रन की बढ़त भी हासिल कर ली।
मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 81 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। श्री लंका के पास अभी भी 119 रन की बढ़त बकाया है।
यहां से श्री लंका को मैच जीतने के लिए कल अंतिम बांग्लादेश के 7 विकेट फटाफट लेने होंगे।
No comments:
Post a Comment