Pages

Friday, February 16, 2018

कंगारूओं की कीवी टीम पर करिश्माई जीत...

आकलैंड में हुये त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें टी20 मैच में कंगारुओं ने न्यूज़ीलैंड को चौंकाते हुए आसानी से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड पर 5 विकेट से शानदार व करिश्माई जीत दर्ज की है।

न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 244 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ रन बनाए। पहले विकेट के लिए वार्नर और आरसी शार्ट ने 8.3 ओवर में 121 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने 13वां अर्धशतक जड़ते हुए 24 गेंदों में 59 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 135 और 13 ओवरों में 175 रन था। एक छोर पर शार्ट भी लगातार रन बनाते रहे तो दूसरी तरफ से भी आक्रमण जारी रहा। क्रिस लिन ने 13 गेंदों में 18 जबकि मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए।अंत मे फिंच ने 1 ओवर शेष रहते 14 गेंदों में 36 रन जड़कर जीत दिला दी। शार्ट ने 44 गेंदों में 76 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

इससे पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने अपने दोनों ओपनरों की मदद से 243 रन का स्कोर खड़ा किया। मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने टीम को धाकड़ शुरुआत दी। गुप्टिल ने करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 54 गेंदों में 105 रन बनाए। वहीं कोलिन मुनरो ने भी 33 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े जबकि गुप्टिल ने भी अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाये। अंत मे रॉस टेलर ने 6 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम को दूसरी बार 243 रन बनाने में मदद की। न्यूज़ीलैंड की पारी में कुल 18 छक्के लगे। बता दें कि न्यूज़ीलैंड पहले भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 243 रन बना चुका है।

No comments:

Post a Comment