match preview, 3rd odi india vs south africa, Capetown
अगर ये नही होता है तो
भारत इतिहास रचने के बेहद करीब है।
जो कभी नही हुआ है वो इस सीरीज में होने जा रहा
है, लिहाजा
परेशान होना तो लाजिमी है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा
मैच आज केपटाउन में खेला जाएगा। भारत 6 मैचों
की सीरीज में 2-0 से
आगे है लिहाजा साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
अगर साउथ अफ्रीका ये मैच हार जाता है तो वो
भारत को हर बार की तरह वनडे सीरीज में मात नही दे पाएगा जबकि उल्टा साउथ अफ्रीका
पर ही वनडे सीरीज में हार का संकट मंडराने लगेगा।
बता दें कि पिछली बार जब साउथ अफ्रीकी टीम भारत
दौरे पर आई थी तो भारत अपने घर मे ही 5 वनडे
मैचों की सीरीज 2-3 से
हार गया था। लिहाजा भारत के पास घर मे मिली हार का
बदला लेने का शानदार मौका है। साथ ही
भारत पहली बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज को अपने नाम कर सकता है।
साउथ अफ्रीका के नजरिये से देखें तो उनका दर्द
साफ साफ झलकता है। टीम अपने चोटिल खिलाडियों की समस्या से जूझ रही है। डुप्लेसिस
और डिविलयर्स के ना होने से टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर सी हो गयी है। डिकॉक के
बाहर होने से अब ओपेनिंग जोड़ी भी कमजोर लग रही है। टीम में सिर्फ हासिम अमला और
डेविड मिलर ही बचें हैं जो अपनी टीम को सीरीज में वापसी कराने में सक्षम हैं, लेकिन
ये दोनों भी अभी तक कुछ कमाल का प्रदर्शन नही कर सके हैं।
अब ये साफ है कि साउथ अफ्रीका को सीरीज जितनी
है तो हाशिम अमला और मिलर को बल्लेबाजी में दम दिखाना होगा या फिर टेस्ट सीरीज की
तरह वनडे में भी गेंदबाज़ों का अपना कहर बरपाना होगा।
No comments:
Post a Comment