टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार से सबक लेते हुए भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम पर तगड़ा प्रहार किया है। आखिरी टेस्ट मैच से शुरू हुआ जीत का सिलसिला सेंचुरियन में भी नही थमा है। हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है।
भारत सेंचुरियन में अपने धाकड़ स्पिनरों के दम पर शानदार जीत से महज 2 रन दूर है। इस जीत के साथ ही भारत 6 मैचों की सीरीज में 2-0 की उपयोगी बढ़त बना लेगा।
बता दें कि दोनों टीम अभी लंच ब्रेक पर हैं, लेकिन यहां से भारत को मैच जीतने में कोई मुश्किल नही होगी। लंच तक शिखर धवन 24वां अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन पर वहीं विराट कोहली 44 रन पर नाबाद हैं।
अफ्रीकी टीम द्वारा मिले 119 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने बिना किसी परेशानी के किया। लक्ष्य को भारत ने 20 ओवर से पहले ही हासिल किया। ऐसा हम कह सकते हैं। ओपनर रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही छक्का जड़कर अपने आक्रामक तेवर का नमूना पेश किया। हालांकि वे ज्यादा देर तक अपने दमदार शॉट नही दिखा सके। रोहित 2 चौके और 1 छक्के की सहायता से 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने भारत की सीरीज में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय स्पिनरों के कहर से बच नही पाए। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के सामने अफ्रीका के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेंक दिये। आलम ये था कि अफ्रीका की आधी टीम 99 के स्कोर पर पवेलियन में थी और बचे हुये बाकी के बल्लेबाज भी 19 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 32.2 ओवरों में सिर्फ 118 पर आलआउट हो गयी। चहल ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 3 विकेट लिये। अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 33 रन अमला ने बनाये जबकि ड्यूमिनी ने 25 और डिकॉक ने 20 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment